बड़े भाई ने डेब्यू पर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, अब छोटे ने हैट्रिक ले मचाया धमाल

बड़े भाई ने डेब्यू पर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, अब छोटे ने हैट्रिक ले मचाया धमाल


Last Updated:

Rehan Ahmed brother Farhan Bags Hat trick At 17: इंग्लैंड के स्टार गेंदबाज रेहान अहमद के छोटे भाई ने महज 17 साल की उम्र में हैट्रिक लेकर सुर्खियां बटोरी है.

रेहान अहमद के भाई फरहान ने झटटा हैट्रिक

नई दिल्ली. इंग्लैंड क्रिकेट में इस वक्त दो भाई की चर्चा जमकर हो रही है. इंग्लिश टीम के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेल चुके स्टार स्पिनर रेहान अहमद के भाई फरहान ने धमाका कर दिया है. विटैलिटी ब्लास्ट में खेलने उतरे इस गेंदबाज ने हैट्रिक लेकर सुर्खियां बटोरी. नॉटिंघमशायर के लिए खेलने वाले फरहान ने लंकाशायर के खिलाफ हैट्रिक समेत कुल पांच विकेट लेकर टीम को चार विकेट से जीत दिलाई. फरहान की उम्र 17 साल है और उन्होंने हैट्रिक लेने का कमाल कर दिया.

यह हैट्रिक नॉटिंघमशायर की टी20 इतिहास में पहली थी और फरहान ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने 5 ओवर की गेंदबाजी में 25 रन देकर कुल 5 विकेट अपने नाम किए. पिछले साल फरहान ने 16 साल की उम्र में टीम के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था. ऐसा करने के साथ ही वो क्लब के सबसे युवा एफसी क्रिकेटर बने थे. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में 140 रन देकर 7 झटके थे.



Source link