जांच के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट हो पाएगी-थाना प्रभारी
छतरपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की पटरी के नीचे गुरुवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिला था। यह स्थान सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत ढढारी ब्रिज के पास स्थित है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। शव
.
आज शनिवार को युवक की पहचान 33 वर्षीय बलराम पिता टीकाराम रैकवार के रूप में हुई, जो कि नूरपुर थाना क्षेत्र, जिला विदिशा (मप्र) का निवासी था। मृतक विकलांग था और बैसाखी के सहारे चलता था।
बागेश्वर धाम दर्शन के लिए आया था बलराम बुधवार को अपने दोनों जीजा नारायण और प्रकाश व भतीजे अजय के साथ ललितपुर से बागेश्वर धाम दर्शन के लिए ट्रेन से रवाना हुआ था। यात्रा के दौरान रात में बलराम अन्य यात्रियों से पैसे मांगने के लिए ट्रेन के दूसरे डिब्बों में चला गया और वापस नहीं लौटा।
परिजनों की तलाश रही बेनतीजा यात्रा के बाद जब बलराम साथ नहीं मिला तो परिजनों ने छतरपुर और खजुराहो रेलवे स्टेशन पर उसकी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद वे घर लौट गए। शुक्रवार देर रात पुलिस ने जब शव की जानकारी परिजनों को दी तो वे जिला अस्पताल पहुंचे और शव की पहचान की।
जीजा ने जताई हत्या की आशंका जीजा नारायण ने बताया कि बलराम ट्रेन से लापता हो गया था। अब शक है कि वह ट्रेन से गिर गया होगा या किसी और वजह से नीचे गिरा हो। उन्होंने किसी साजिश या हत्या की भी आशंका जताई है।
जांच के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट हो पाएगी सिविल लाइन थाना प्रभारी बाल्मिक चौबे ने बताया कि गुरुवार सुबह रेलवे ट्रैक के पास एक अज्ञात शव मिला था, जिसकी पहचान अब बलराम रैकवार के रूप में हुई है। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। जांच के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल पुलिस घटना की विस्तृत जांच कर रही है।