Last Updated:
ndia Set To Boycott ACC AGM : बीसीसीआई एशिया कप के लिए होने वाली एशियाई क्रिकेट परिषद की मीटिंग का बहिष्कार कर सकता है. बोर्ड की तरफ से इसकी जानकारी पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी को दे दी गई है.
बीसीसीआई एशियाई क्रिकेट परिषद की बैठक का कर सकता है बहिष्कार
BCCI ने एशियाई क्रिकेट परिषद और PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी को इसकी जानकारी दे दी है. यह बात बिल्कुल साफ है अगर बैठक ढाका में होती है तो भारत इसमें भाग नहीं लेगा. रिपोर्टों के अनुसार भारत के अलावा, श्रीलंका, ओमान और अफगानिस्तान के क्रिकेट बोर्डों ने भी स्थान को लेकर समान आपत्तियों के चलते बहिष्कार में शामिल होने का फैसला किया है.
निर्धारित बैठक के लिए केवल पांच दिन बचे हैं और एशियाई क्रिकेट परिषद द्वारा स्थान बदलने को लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है. इसकी वजह से एशिया कप का भविष्य अनिश्चित हो गया है. एक सूत्र ने ANI को बताया, “टूर्नामेंट तभी हो सकता है जब बैठक का स्थान ढाका से बदल दिया जाए. ACC चेयरमैन मोहसिन नकवी भारत पर अनावश्यक दबाव डालने की कोशिश कर रहे हैं. हमने उनसे स्थान बदलने का अनुरोध किया है, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.”
दो साल पहले भारत ने एशिया कप के लिए पाकिस्तान यात्रा करने से इनकार कर दिया था. श्रीलंका को भारत के खेलों के लिए न्यूट्रल वेन्यू के रूप में चुना गया था. अप्रैल में पहलगाम हमले और उसके बाद ऑपरेशन सिंदूर के चलते भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध पहले से अधिक तनावपूर्ण हो गए हैं.
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें