भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष एवं बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल आज (शनिवार) जबलपुर आ रहे हैं। दोपहर 2 बजे अंध-मूक बायपास के पास भाजपा कार्यकर्ता खंडेलवाल का स्वागत करेंगे, इसके बाद 10 किलो मीटर लंबी रैली निकाली जाएगी। वे मानस भवन में
.
खंडेलवाल के आगमन को लेकर कई दिनों से तैयारी चल रही थी। अंध-मूक बायपास पर खंडेलवाल की अगवानी की जाएगी। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष का काफिला धनवंतरि नगर चौराहे से होता हुआ पिसनहारी की मढ़िया पहुंचेगा। जहां से प्रदेश अध्यक्ष और अन्य जनप्रतिनिधि रथ पर सवार होंगे। स्वागत यात्रा त्रिपुरी चौक, सूपाताल, शारदा चौक, एलआईसी, मदन महल चौक, नागपाल गार्डन, आदि शंकराचार्य चौक, छोटी लाइन फाटक से शास्त्री ब्रिज, तीन पत्ती चौक होते हुए मानस भवन पहुंचेगी।
पूर्व सांंसद, पूर्व महाधिवक्ता से करेंगे मुलाकात
खंडेलवाल रात 8:30 बजे सिविल लाइन स्थित पूर्व सांसद जयश्री बैनर्जी के निवास पहुंचकर उनसे मुलाकात करेंगे। इसके बाद 9 बजे पूर्व महाधिवक्ता रविनंदन सिंह से उनके निवास पर जाकर भेंट करेंगे। रात 9:30 बजे लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के निवास पर भोजन करेंगे और रात 11:30 बजे जबलपुर से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के साथ लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, राज्यसभा सदस्य सुमित्रा बाल्मीकि, सांसद आशीष दुबे, भाजपा जिला अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, ग्रामीण अध्यक्ष राजकुमार पटेल, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक अजय विश्नोई, अशोक रोहाणी, सुशील तिवारी इंदु, अभिलाष पांडे, नीरज सिंह, संतोष बरकड़े भी मौजूद रहेंगे।