Last Updated:
Cheteshwar Pujara IND-ENG Test XI : चेतेश्वर पुजारा ने भारत और इंग्लैंड को मिलाकर ऑल टाइम टेस्ट इलेवन चुना है. इसमें सचिन तेंदुलकर, जेम्स एंडरसन और एलिस्टर कुक जैसे दिग्गज का नाम नहीं है.
चेतेश्वर पुजारा ने भारत इंग्लैंड ऑल टाइम इलेवन चुना
चेतेश्वर पुजारा ने अपने पूर्व कप्तान विराट कोहली को 21वीं सदी की भारत और इंग्लैंड की संयुक्त टेस्ट XI में नंबर 4 बल्लेबाज के रूप में चुना है. उन्होंने बल्लेबाजी क्रम में दिग्गज सचिन तेंदुलकर को जगह नहीं दी है. न केवल तेंदुलकर, बल्कि पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी को भी टीम में जगह नहीं मिली. भारत इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए है और दोनों टीमों के चार खिलाड़ियों ने पुजारा की XI में जगह बनाई है. पुजारा ने आखिरी बार दो साल पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टेस्ट खेला था. वह चल रही सीरीज के कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं.
चेतेश्वर पुजारा ने पूर्व खिलाड़ियों एलेक स्टीवर्ट और राहुल द्रविड़ को अपने ओपनर के रूप में चुना. स्टीवर्ट ने 133 टेस्ट खेले जिसमें उन्होंने 8463 रन बनाए और 15 शतक लगाए. वह इस टीम के विकेटकीपर भी हैं. मजबूत मिडल ऑर्डर चुनते हुए पुजारा ने इंग्लैंड के बेहतरीन बल्लेबाज जो रूट, विराट कोहली और वीवीएस लक्ष्मण को चुना. रूट ने 156 मैचों में 13259 रन बनाए हैं और 37 शतक लगाए हैं. कोहली ने 123 मैच खेले और 9230 रन बनाए हैं, जिसमें 30 शतक शामिल हैं. रूट ने 21वीं सदी में भारत-इंग्लैंड टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने 33 मैचों में 3099 रन बनाए हैं, उनका औसत 57.38 है.
पुजारा की भारत-इंग्लैंड संयुक्त टेस्ट XI:
एलेक स्टीवर्ट, राहुल द्रविड़, जो रूट, विराट कोहली, वीवीएस लक्ष्मण, बेन स्टोक्स, एंड्रयू फ्लिंटॉफ, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें