भारत के स्टार बल्लेबाज ने नाम लिया वापस, इंग्लैंड में नहीं खेलेगा एक भी मैच

भारत के स्टार बल्लेबाज ने नाम लिया वापस, इंग्लैंड में नहीं खेलेगा एक भी मैच


Last Updated:

Ruturaj Gaikwad pulled out of County Championship: ऋतुराज गायकवाड ने इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप में खेलने से पहले ही अपना नाम वापस ले लिया है. उन्होंने निजी कारणों से यॉर्कशायर के साथ करार तोड़ने का फैसला ल…और पढ़ें

ऋतुराज गायकवाड ने काउंटी चैंपियनशिप से नाम लिया वापस

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम एक तरफ जहां इस वक्त टेस्ट सीरीज में खेल रही है तो वहीं टीम से बाहर चल रहे कुछ खिलाड़ी काउंटी चैंपियनशिप में खेल रहे हैं. स्टार भारतीय बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने यॉर्कशायर के साथ काउंटी चैंपियनशिप डील से अपना नाम वापस ले लिया है. उन्हें इंग्लैंड में रेड-बॉल टूर्नामेंट के आखिरी स्टेज के लिए यॉर्कशायर से जुड़ना था.

गायकवाड़ ने पांच मैचों की डील पर सहमति जताई थी जिसकी शुरुआत 22 जुलाई से स्कारबरो में डिफेंडिंग चैंपियंस सरे के खिलाफ मैच से होनी थी. एक छोटे बयान में टीम ने पुष्टि की कि वह व्यक्तिगत कारणों से यॉर्कशायर के लिए नहीं खेलेंगे. गायकवाड़ ने भारत के लिए छह वनडे और 23 टी20 मैच खेले हैं. लेकिन उन्होंने आईपीएल 2025 में सिर्फ पांच मैच खेले क्योंकि उन्हें कोहनी में चोट लगी थी.

यॉर्कशायर के कोच एंथनी मैकग्राथ ने कहा, “दुर्भाग्यवश, गायकवाड़ अब व्यक्तिगत कारणों से नहीं आ रहे हैं. हम उन्हें स्कारबरो या बाकी सीजन के लिए नहीं देख पाएंगे. यह निराशाजनक है. मैं आपको कारणों के बारे में कुछ नहीं बता सकता, लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि सब कुछ ठीक हो.”

गायकवाड़ को इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड लायंस के साथ दो मैचों के लिए इंडिया ए टीम में नामित किया गया था, लेकिन वह किसी भी मैच में नहीं खेले. गायकवाड़ ने चेन्नई के पहले पांच मैचों में कप्तानी की, जिनमें से चार में उन्हें हार का सामना करना पड़ा, इसके बाद कोहनी की चोट के कारण वह सीजन से बाहर हो गए और पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने कप्तानी संभाली.

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

भारत के स्टार बल्लेबाज ने नाम लिया वापस, इंग्लैंड में नहीं खेलेगा एक भी मैच



Source link