मंदसौर विधायक विपिन जैन ने 81.50 लाख के विकास कार्यों की स्वीकृति दी।
मंदसौर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को नई गति मिली है। विधायक विपिन जैन ने विधायक निधि से शनिवार को 81.50 लाख रुपए के विकास कार्यों की स्वीकृति दी है। इस राशि से क्षेत्र में कई निर्माण कार्य होंगे। सरसोद में 2.50 लाख का टीन शेड बनेगा। मुल्तानपु
.
गर्ल्स हॉस्टल की बाउंड्री वॉल के लिए दिए 5 लाख
मंदसौर में राजपूत समाज पद्मावती गर्ल्स हॉस्टल की बाउंड्री वॉल के लिए 5 लाख रुपए दिए गए हैं। रोशन कॉलोनी में 9 लाख रुपए की सीसी रोड का निर्माण होगा। जवासिया गांव में पाटीदार धर्मशाला के पास 5 लाख के पेवर ब्लॉक लगेंगे। बेहपुर में आदिवासी धर्मशाला के पास 4 लाख की सीसी सड़क बनेगी।
भावसार धर्मशाला में बिछाए जाएंगे 3.50 लाख के पेवर ब्लॉक
मंदसौर की भावसार धर्मशाला में 3.50 लाख के पेवर ब्लॉक बिछाए जाएंगे। साबाखेड़ा के गांधी उद्यान के पास 3 लाख का टीन शेड बनेगा। दलोदा सगरा में मालवीय धर्मशाला के पास 2.50 लाख का टीन शेड और ढिकोला में गुर्जर समाज मांगलिक भवन के पास 5 लाख की सीसी छत बनेगी। अमलावाद में ब्राह्मण धर्मशाला के पास 3 लाख का टिन शेड निर्माण होगा।
भांभी धर्मशाला के पास 2.50 लाख का बनेगा टीन शेड
दौलतपुरा में मालवी जीनगर समाज धर्मशाला के लिए 10 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। रलायता में भांभी धर्मशाला के पास 2.50 लाख का टीन शेड बनेगा। गुराडिया शाह में 5 लाख और अरनिया निजामुद्दीन में 3 लाख के टीन शेड का काम होगा।
प्रकाश व्यवस्था के लिए गुराडिया शाह, फतेहगढ़, टोलखेड़ी और चांदाखेड़ी में 7.50 लाख रुपए के हाई मास्ट लगाए जाएंगे। विधायक जैन ने सभी कार्यों के अनुशंसा पत्र जारी कर दिए हैं तो निर्माण कार्य भी जल्द शुरू होंगे।