मैनचेस्टर में गिल को देना होगा इंग्लैंड को जवाब, स्टोक्स देख रहे हैं ख्वाब

मैनचेस्टर में गिल को देना होगा इंग्लैंड को जवाब, स्टोक्स देख रहे हैं ख्वाब


Last Updated:

न्यूज़ 18 हिंदी से बातचीत करते भारत के पूर्व टेस्ट ओपनर वसीम जाफ़र ने बताया कि शुभमन गिल को अंदर आती गेंदों पर परेशानी होती है जिस पर इंग्लिश टीम मैनेजमेंट ने काम किया और नतीजा दोनों पारियों में गिल 20 का स्कोर…और पढ़ें

शुभमन गिल लगा सकते है दो और शतक, पूर्व ओपनर वसीम जाफर का बड़ा बयान

मैनचेस्टर . लॉर्ड्स की लड़ाई अब पुरानी हो चुकी और अब बारी मैनचेस्टर के महाभारत की है, एक ऐसा युद्ध जहां फिर से सीमाएं लाँघीं जाएँगी तो, फिर से मेन टू मेन मार्किंग होगी और फिर से भारतीय कप्तान के किया जाएगा टॉर्गेट . इंग्लिश फैंस और जानकार दोनों मानते हैं कि लॉर्ड्स में मिली जीत के पीछे इंग्लैंड की रणनीति का अहम रोल था . इस रणनीति में सबसे अहम बात ये थी कि शुभमन गिल को किसी भी हालत में बड़ी पारी नहीं खेलने देना है .

लॉर्ड्स में भारतीय टीम की 22 रनों की हार पर सबने अपना अपना प्वाइंट रखा . पर जो प्वाइंट पूर्व ओपनर वसीम जाफ़र ने बताया वो सबसे अलग और तार्किक था . एजबेस्टन में 430 रन बनाए और इंग्लिश टीम मैनेजमेंट समझ गया था कि गिल के खिलाफ गेम प्लान बनाया और चल गया तो इंग्लैंड को बड़ी ताक़त मिलेगी और ठीक वैसा ही हुआ .

गिल की टेक्नीक पर किया इंग्लैंड ने रिसर्च

न्यूज़ 18 हिंदी से बातचीत करते भारत के पूर्व टेस्ट ओपनर वसीम जाफ़र ने बताया कि शुभमन गिल को अंदर आती गेंदों पर परेशानी होती है जिस पर इंग्लिश टीम मैनेजमेंट ने काम किया और नतीजा दोनों पारियों में गिल 20 का स्कोर भी पार नहीं कर पाए. जाफ़र ने ये भी कहा कि वैसे भी भारत के लिए सबसे ज़्यादा ज़बरदस्त फ़ॉर्म में शुभमन हैं और वो ज़रूर मैनचेस्टर से पहले इसका काट निकाल लेंगे. वसीम जाफ़र ने आगे बातचीत में यह भी बताया कि गिल अभी दो और शतक लगा सकते हैं बस वो थोड़ा संयम से खेलें और पहले 20-25 रनों के आँकड़े को पार जाए . सीरीज़ में 1000 रन बनाने के सवाल पर जाफ़र ने कहा कि ये कर पाना अब मुश्किल है क्योंकि लॉर्ड्स ने गिल का खेल काँपी हद तक ख़राब कर दिया है. गिल ने लंदन में हुए अभ्यास सत्र में बल्लेबाज़ी कोच सितांशु कोटक के साथ काफ़ी देर तक काम भी किया . शुभमन गिल ख़ासतौर पर इन स्विंग के लिए कई थ्रो डाउन भी लिया .

3-2 से जीतेगी टीम इंडिया

वसीम जाफ़र ने एक्सक्लूसिव बातचीत में आगे कहा कि टीम युवा है और इस टीम के गाइडेंस की ज़रूरत है कंट्रोल ऐग्रेशन के साथ टीम इंडिया अभी भी सीरीज़ अपने नाम कर सकती है. वसीम ने कहा कि क़िस्मत ने टीम का साकेत नहीं किया वर्ना सीरीज़ का स्कोर 0-3 से टीम इंडिया के पक्ष में हाता . वसीम जाफ़र ने कहा कि लीड्स में 372 रन बनवा दिए और लॉर्ड्स में टीम 192 नहीं बना पाई . और लॉर्ड्स 22 rरन से हार गए . यानि सीरीज़ में सेशन तो भारतीय टीम ने ज़्यादा जीते पर मैच जीतने में इंग्लैंड कामयाब रही क्योंकि उन्होंने हर मौक़े को भुनाया जो उनको मिले .

homecricket

मैनचेस्टर में गिल को देना होगा इंग्लैंड को जवाब, स्टोक्स देख रहे हैं ख्वाब



Source link