ये है दुनिया की सबसे सेफ गाड़ियां बनाने वाली कंपनी, अब इंडिया में लॉन्च करेगी अपनी नंबर 1 कार

ये है दुनिया की सबसे सेफ गाड़ियां बनाने वाली कंपनी, अब इंडिया में लॉन्च करेगी अपनी नंबर 1 कार


Last Updated:

नई Volvo XC60 1 अगस्त को भारत में लॉन्च होगी. इसमें नए फीचर्स और अपडेट्स हैं, जैसे 11.2-इंच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 2-लीटर पेट्रोल इंजन और 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम. कीमत बढ़ सकती है.

हाइलाइट्स

  • नई Volvo XC60 भारत में 1 अगस्त को लॉन्च होगी.
  • SUV में 11.2-इंच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम है.
  • नई XC60 की कीमत वर्तमान मॉडल से थोड़ी ज्यादा हो सकती है.
नई दिल्ली. 2025 Volvo XC60 अपडेट ने इस साल फरवरी में अपना ग्लोबल डेब्यू किया था, और हाल ही में लक्जरी ऑटोमोबाइल निर्माता ने घोषणा की कि यह SUV कंपनी का अब तक का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है. अगर आप भी इस कार के फैन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है, क्योंकि, अब कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि नई XC60 को भारतीय बाजार में भी लॉन्च किया जाएगा. इसके लिए आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. 1 अगस्त को इस एसयूवी की इंडिया में एंट्री होगी. SUV को कुछ छोटे-मोटे बदलाव और कुछ एडिशनल फीचर्स मिलेंगे. वर्तमान मॉडल की कीमत एक्स-शोरूम में 70.75 लाख रुपये है, और फेसलिफ्ट वेरियंट की कीमत थोड़ी ज्यादा होने की उम्मीद है.

कितना बदलेगा लुक?
पहली नजर में, नई 2025 XC60 आपको पुराने मॉडल जैसी दिख सकती है, लेकिन जब आप करीब से देखते हैं, तो आप फ्लैगशिप SUV, XC90 की तरह नया कंट्रास्टिंग फ्रंट ग्रिल डिज़ाइन देख सकते हैं. प्रीमियम SUV में नए डुअल-टोन सिल्वर और ब्लैक फिनिश अलॉय व्हील्स और शार्प और स्ट्रेच हेडलाइट्स हैं. विंडो सिल्स और A-B-C पिलर्स सभी काले रंग में हैं, जो सिल्वर इंसर्ट्स की जगह ले रहे हैं. LED टेललैंप्स स्लिक L-शेप में डार्क फिनिश के साथ जारी हैं. वर्तमान मॉडल 6 कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है – क्रिस्टल व्हाइट, ओनिक्स ब्लैक, डेनिम ब्लू, ब्राइट डस्क और वेपर ग्रे.

केबिन में कई बड़े अपडेट्स
Volvo ने केबिन में कई बड़े अपडेट्स पेश किए हैं, जिसमें नया 11.2-इंच वर्टिकल इंफोटेनमेंट डिस्प्ले शामिल है, जिसमें नया UX है और अब ओवर-द-एयर अपडेट्स भी इसमें मिलते रहेंगे. Volvo के मुताबिक, नया Qualcomm Snapdragon Cockpit Platform प्रोसेसर ने विजुअल क्वालिटी को बढ़ाया है और यह पिछले सिस्टम की तुलना में बहुत तेज है. नई XC60 में 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लेवल 2 ADAS, 360-डिग्री कैमरा और पैनोरमिक सनरूफ है. SUV में हाई एंड Bowers & Wilkins हाई फिडेलिटी साउंड सिस्टम नए स्पीकर ग्रिल मिलेंगे.

2-लीटर पेट्रोल इंजन
नई XC60 में 2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम होने की उम्मीद है. ऑनगोइंग वेरियंट में 247 bhp की पावर आउटपुट और 360 Nm का टॉर्क है. Volvo के अनुसार, XC60 0 से 100 kmph तक 6.9 सेकंड में पहुंचती है और इसकी टॉप स्पीड 180 kmph है. इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम से जुड़ा है. नई XC60 का मुकाबला Mercedes-Benz GLC, BMW X3 और Audi Q5 से होगा.

homeauto

दुनिया की सबसे सेफ गाड़ियां बनाने वाली कंपनी, लॉन्च करेगी अपनी नंबर 1 कार



Source link