रातभर चला ऑपरेशन, 215 वारंटी सलाखों के पीछे: दबिश में 313 गुंडे चेक, वारंटी पिछले दरवाज़े से भागा, लेकिन वहां भी खड़ी थी पुलिस – Gwalior News

रातभर चला ऑपरेशन, 215 वारंटी सलाखों के पीछे:  दबिश में 313 गुंडे चेक, वारंटी पिछले दरवाज़े से भागा, लेकिन वहां भी खड़ी थी पुलिस – Gwalior News


कॉम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस वारंटी, बदमाश व संदेहियों की धरपकड़ करती रही।

ग्वालियर पुलिस एक बार फिर एक्शन मोड में है। शुक्रवार-शनिवार दरमियानी रात पुलिस ने जिलेभर में कॉम्बिंग गश्त कर 215 वारंटी गिरफ्तार किए। वहीं, 313 गुंडों और हिस्ट्रीशीटर के घर जाकर गतिविधियां चेक की गईं। देहात में एक वारंटी पुलिस को देख भागा, लेकिन पीछ

.

पुलिस ने इस बार गश्त का पैटर्न बदला है। पहले यह कार्रवाई रविवार की रात होती थी, लेकिन अब दिन बदल-बदलकर अचानक दबिश दी जा रही है ताकि अपराधी सतर्क न रह सकें।

पुरानी छावनी थाना प्रभारी क्षमा राजौरिया अपनी टीम के साथ कॉम्बिंग गश्त करते हुए।

50 से ज्यादा टीमों ने एक साथ की कार्रवाई

शहर और देहात में 50 से ज्यादा पुलिस टीमों ने एक साथ कॉम्बिंग गश्त की। इसमें 112 स्थायी वारंटी और 103 गिरफ्तारी वारंटी पकड़े गए। इनमें कई ऐसे थे, जो महीनों से पुलिस को चकमा दे रहे थे।

पुलिस टीमों ने 163 पुराने गुंडों और 150 हिस्ट्रीशीटर के घर जाकर चेक किया कि वे इस वक्त किन गतिविधियों में लिप्त हैं।

मुरार थाना प्रभारी मैना पटेल गश्त के दौरान वारंटी पकड़ने जाते हुए

मुरार थाना प्रभारी मैना पटेल गश्त के दौरान वारंटी पकड़ने जाते हुए

कॉम्बिंग गश्त के दौरान शहर में रिमझिम बारिश भी हो रही थी, लेकिन अफसरों ने कार्रवाई में कोई ढील नहीं दी। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और मॉल एरिया जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में देर रात तक चेकिंग चलती रही।

गश्त के दौरान तीन शराब तस्कर पकड़े गए। एक व्यक्ति को सट्टा पर्ची के साथ पकड़ा गया, जबकि एक युवक के खिलाफ शांति भंग करने का केस दर्ज किया गया। सड़क पर बेवजह घूम रहे कई युवकों को चेतावनी देकर छोड़ा गया।

एसएसपी बोले – बदमाशों पर ‘जीरो टॉलरेंस’

एसएसपी धर्मवीर सिंह ने कहा, “जिले की सीमाओं में अपराध और अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। पुलिस का उद्देश्य है कि आम लोग अमन-चैन से रहें। इसलिए बदमाशों पर लगातार दबिश दी जा रही है। टीमों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि लिस्टेड बदमाश हर हाल में सलाखों के पीछे पहुंचें।”



Source link