रीवा में भारी बारिश के बाद अब हालात सामान्य: तराई क्षेत्रों में अब भी खतरा; शहर में पानी उतरा, लेकिन टमस नदी का जलस्तर बढ़ा – Rewa News

रीवा में भारी बारिश के बाद अब हालात सामान्य:  तराई क्षेत्रों में अब भी खतरा; शहर में पानी उतरा, लेकिन टमस नदी का जलस्तर बढ़ा – Rewa News


ग्रामीण क्षेत्रों में टमस और बेलन नदियों का जलस्तर अब भी बढ़ा हुआ है।

रीवा जिले में हुई तेज बारिश के बाद शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई थी। बिछिया और बीहर नदियों के उफान पर आने से शहर में जलभराव हो गया था, जबकि टमस और महाना नदियों के जलस्तर में वृद्धि से तराई क्षेत्रों में भी हालात बिगड़े।

.

मंगलवार और शुक्रवार के भारी बारिश हुई थी। 24 घंटे के भीतर 3 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई थी, जिससे शहर में कई जगह पानी भर गया और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अब बारिश थमने के बाद शहर के हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं।

तराई अंचलों में स्थिति अब भी गंभीर जिले के तराई क्षेत्रों में टमस नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। टमस नदी रीवा के साथ-साथ सतना और मैहर क्षेत्र से भी जुड़ी हुई है, जिससे पानी का बहाव अधिक हो गया है। बेलन नदी के जलस्तर में भी बढ़ोतरी देखी गई है। इन क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा अभी टला नहीं है।

प्रशासन ने जारी किए निर्देश कलेक्टर प्रतिभा पाल ने हालात की गंभीरता को देखते हुए सभी राजस्व टीमों को मौके पर पहुंचकर निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। तराई क्षेत्रों में मुनादी करवाई गई है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। राजस्व अधिकारियों की ड्यूटी लगातार निगरानी के लिए लगाई गई है।

कलेक्टर ने कहा- हालात पर नजर रखी जा रही है कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया, “अब बारिश रुकने से शहर की स्थिति सामान्य हो रही है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में टमस और बेलन नदियों का जलस्तर अब भी बढ़ा हुआ है। एहतियातन पूरी तैयारी की गई है, राजस्व अमला सक्रिय है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।”



Source link