रीवा में विशालकाय पेड़ पुल पर अटका, आवागमन बंद: देवखर-सेमरिया मार्ग में बारिश में बहकर आया; तेज बारिश से उफान पर थे नदी-नाले – Rewa News

रीवा में विशालकाय पेड़ पुल पर अटका, आवागमन बंद:  देवखर-सेमरिया मार्ग में बारिश में बहकर आया; तेज बारिश से उफान पर थे नदी-नाले – Rewa News



नदी में तेज बहाव के साथ बहकर आया और पुल के बीचों-बीच फंस गया पेड़।

रीवा के अतरैला थाना क्षेत्र अंतर्गत देवखर से सेमरिया मार्ग पर बनी पुलिया में शनिवार को एक विशालकाय पेड़ बहकर आया और फंस गया, जिससे मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया। इससे सेमरिया-जवा मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया है।

.

स्थानीय राहगीर विष्णु द्विवेदी ने बताया कि पेड़ के कारण पुल से आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है। इससे कई लोग रास्ते में ही फंसे हुए हैं। सैकड़ों वाहन इस व्यस्त मार्ग पर रोजाना गुजरते हैं, ऐसे में आवागमन रुकने से आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

तेज बारिश से उफान पर थे नदी-नाले जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले रीवा जिले में तेज बारिश हुई थी, जिससे तराई क्षेत्र के नदी-नाले उफान पर आ गए थे। बारिश के दौरान पानी के तेज बहाव में यह पेड़ बहकर आया और देवखर ग्राम स्थित पुलिया पर अटक गया।

प्रशासन से नहीं मिली मदद, ग्रामीण कर रहे प्रयास स्थानीय निवासी प्रदीप तिवारी ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर पेड़ हटाने के प्रयास किए जा रहे हैं। ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रशासन को भी दी है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई प्रशासनिक अमला मौके पर नहीं पहुंचा था।

ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन तत्काल मशीनरी भेजकर पुल से पेड़ को हटवाए ताकि आवागमन बहाल हो सके। क्योंकि यह मार्ग आसपास के कई गांवों को जोड़ता है और रोजमर्रा की जरूरतों के लिए इसका इस्तेमाल होता है।



Source link