Last Updated:
Roger Binny turns 70: बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी 70 साल के हो गए. बिन्नी क्या अपने पद पर बने रहेंगे. उनके पद से इस्तीफा देने के बाद कौन होगा बीसीसीआई का अंतरिम प्रमुख. बीसीसीआई की एजीएम सितंबर में होगी.
रोजर बिन्नी को छोड़ना होगा बीसीसीआई का अध्यक्ष पद.
हाइलाइट्स
- रोजर बिन्नी 70 साल के हो गए
- बिन्नी बोर्ड सचिव और कानूनी विभाग से संपर्क करेंगे
- खेल विधेयक में उम्र 70 से बढ़ाकर 75 करने का प्रावधान है
नई दिल्ली. रोजर बिन्नी 70 साल के हो गए. बीसीसीआई के अध्यक्ष बिन्नी क्या अपने पद पर बने रहेंगे. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि बन्नी इस्तीफा देंगे या अपना कार्यकाल जारी रखेंगे. उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला अंतरिम प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाल सकते हैं. इस मामले में एक और मोड़ यह है कि राष्ट्रीय खेल विधेयक जल्द ही अस्तित्व में आने वाला है. इसे केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया संसद के आगामी मानसून सत्र के दौरान पेश करेंगे. इसमें किसी भी प्रशासक के लिए पद पर बने रहने की उम्र की ऊपरी सीमा को मौजूदा 70 से बढ़ाकर 75 करने का प्रावधान है.
कैसे कम से कम तीन साल का और कार्यकाल जारी रख सकते हैं बिन्नी?
बिन्नी 75 साल की उम्र तक अपना कार्यकाल जारी रख सकते हैं
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें