लंचब्रेक में क्या खाते हैं क्रिकेटर, टीब्रेक में क्या सच में चाय…. इंग्लैंड के बैटर ने किया खुलासा

लंचब्रेक में क्या खाते हैं क्रिकेटर, टीब्रेक में क्या सच में चाय…. इंग्लैंड के बैटर ने किया खुलासा


Last Updated:

What Do Players eat at lunch breaks: टेस्ट मैच में लंच ब्रेक या टीब्रेक के दौरान खिलाड़ी क्या खाते हैं या क्या पीते हैं, इंग्लैंड के बैटर ने इसका खुलासा कर दिया है.

ओली पोप इंग्लैंड के लिए 59 टेस्ट मैच खेल चुके हैं.

नई दिल्ली. क्रिकेट मैच में लंच ब्रेक में खिलाड़ी क्या खाते हैं? ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान क्या पीते हैं. क्या टीब्रेक में सच में चाय पी जाती है? फैंस अक्सर इन सवालों के जवाब जानना चाहते हैं. उनके इन सवालों का मिल गया है. इंग्लैंड के ओली पोप ने ब्रेक के दौरान अपने खानपान का खुलासा किया है.

ओली पोप इंग्लैंड के बेहतरीन बैटर्स में शुमार किए जाते हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज के पहले टेस्ट मैच में शतक बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. ओली पोप ने हाल ही में स्काई स्पोर्ट्स से खुलकर बात की. इस बातचीत में उन्होंने खानपान पर भी बात की और बताया कि मैच के दौरान लंच ब्रेक या टी ब्रेक में वे क्या खाते हैं.

IND vs ENG: एक दो नहीं पूरे 3 चैलेंज, क्या अग्निपरीक्षा पास कर पाएंगे शुभमन गिल? अगले 10 दिन बेहद अहम

59 टेस्ट मैच खेल चुके ओली पोप ने कहा, ‘मैं आमतौर पर चिकन, मछली या पास्ता खाना पसंद करता हूं. इतना खाता हूं कि मुझे पर्याप्त एनर्जी मिल जाए. लेकिन यह समय और परिस्थिति के अनुसार बदलता रहता है.. अगर मैं बैटिंग कर रहा हूं तो बहुत कम खाता हूं, ऐसे में खाने की ज्यादा इच्छा नहीं होती. तब मैं प्रोटीन शेक और एक केला खा लेता हूं. अगर मैं पूरे दिन बैटिंग कर रहा हूं तो दिन के अंत में मुश्किल से ही कुछ खाता हूं, क्योंकि तब इसकी इच्छा नहीं रह जाती. बस दिन के अंत में एनर्जी के लिए कुछ खाना होता है.’



Source link