विधिक सेवा प्राधिकरण में तीन पदों पर निकली वेकेंसी: 21 जुलाई से 23 अगस्त तक किए जा सकेंगे आवेदन; डेटा एंट्री ऑपरेटर का भी एक पद खाली – Guna News

विधिक सेवा प्राधिकरण में तीन पदों पर निकली वेकेंसी:  21 जुलाई से 23 अगस्त तक किए जा सकेंगे आवेदन; डेटा एंट्री ऑपरेटर का भी एक पद खाली – Guna News



कार्यालय सहायक, रिसेप्शनिस्ट सह डेटा एंट्री ऑपरेटर और कार्यालयीन भृत्य के कुल 3 पदों पर संविदा आधार पर भर्ती की जा रही है।

गुना जिले में लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम (LADCS) के अंतर्गत कार्यालय सहायक, रिसेप्शनिस्ट सह डेटा एंट्री ऑपरेटर और कार्यालयीन भृत्य के कुल 3 पदों पर संविदा आधार पर भर्ती की जा रही है। इसके लिए आवेदन 21 जुलाई से शुरू हो चुके हैं। इच्छुक उम्मीदवार 23

.

पदों का विवरण

  • कार्यालय सहायक – 1 पद
  • रिसेप्शनिस्ट सह डेटा एंट्री ऑपरेटर – 1 पद
  • कार्यालयीन भृत्य – 1 पद

कहां से प्राप्त करें आवेदन पत्र उम्मीदवारों को आवेदन पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय परिसर, गुना से निर्धारित प्रारूप में प्राप्त करने होंगे।

कहां जमा करें आवेदन पूरे भरे हुए आवेदन पत्र 23 अगस्त 2025 शाम 5 बजे तक अथवा उससे पूर्व, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय परिसर, गुना में जमा किए जा सकते हैं।

किस स्कीम के तहत हो रही भर्ती यह भर्ती राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA), नई दिल्ली और मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर द्वारा लागू लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम मोडिफाइड स्कीम 2022 के अंतर्गत की जा रही है।

जरूरी जानकारी और पात्रता पदों से संबंधित विस्तृत जानकारी, पात्रता, आवेदन प्रारूप और नियम-शर्तें मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की वेबसाइट http://www.mpslsa.gov.in पर उपलब्ध हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय परिसर, गुना से संपर्क किया जा सकता है।



Source link