Last Updated:
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को उसकी औकात दिखा दी है. पीसीबी ने कैरेबियन बोर्ड से गुहार लगाई थी कि वे आगामी वनडे सीरीज को टी20 में बदल दे लेकिन वेस्टइंडीज ने पीसीबी के इस आग्रह को खारिज क…और पढ़ें
पाकिस्तान की टीम अगले महीने वेस्टइंडीज के दौरे पर जाने वाली है.
नई दिल्ली. पाकिस्तान की टीम वेस्टइंडीज का दौरा करने वाली है. जहां दोनों टीमें लिमिटेड ओवर की सीरीज में भिड़ने वाली हैं. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने आगामी द्विपक्षीय सीरीज के कार्यक्रम या प्रारूप में बदलाव करने के पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रस्ताव को पूरी तरह खारिज कर दिया है. पाकिस्तान की टीम अगले महीने तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही एकदिवसीय मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का दौरा करने वाली है. टी20 मैच एक, तीन और चार अगस्त को होने हैं, जबकि वनडे मैच आठ 10 और 12 अगस्त को खेले जाएंगे.
पीसीबी सूत्र ने बताया, ‘वेस्टइंडीज बोर्ड के अधिकारियों ने सिंगापुर में पीसीबी को स्पष्ट रूप से बता दिया की सीरीज के कार्यक्रम या प्रारूप में कोई बदलाव नहीं होगा. यह अब पीसीबी पर निर्भर करता है कि वे दौरा करना चाहते हैं या नहीं. वेस्टइंडीज बोर्ड के अधिकारी अपनी बात पर अड़े थे. उन्होंने फ्लोरिडा में टी20 मैचों और त्रिनिदाद में वनडे मैचों के लिए टिकटों की बिक्री पहले ही शुरू कर दी थी.’
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें