वैभव सूर्यवंशी ने तोड़ डाला बड़ा रिकॉर्ड पर नहीं गया किसी का ध्यान

वैभव सूर्यवंशी ने तोड़ डाला बड़ा रिकॉर्ड पर नहीं गया किसी का ध्यान


Last Updated:

Vaibhav Suryavanshi Breaks Mehidy Hasan Record: वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले यूथ टेस्ट में फिफ्टी ठोकने के बाद विकेट लेकर नया कारनामा अंजाम दिया.

वैभव सूर्यवंशी ने तोड़ा बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज का यूथ टेस्ट का रिकॉर्ड

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट की युवा सनसनी बनकर उभरे वैभव सूर्यवंशी का जलवा इंग्लैंड में देखने को मिल रहा है. स्टार भारतीय बल्लेबाज ने इस हफ्ते की शुरुआत में इतिहास रच दिया. छोटी उम्र में धमाका करते हुए खास उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने. 14 साल की उम्र में सूर्यवंशी ने एक ही यूथ टेस्ट में विकेट लेने और अर्धशतक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बनकर रिकॉर्ड तोड़ दिए.

सीरीज के पहले टेस्ट में सूर्यवंशी ने पहली पारी में बल्ले से संघर्ष किया और सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए. दूसरी पारी में उन्होंने वापसी की और 44 गेंद में तेजी से 56 रन बना डाले. पहली पारी में सूर्यवंशी ने गेंदबाजी में भी सबका ध्यान खींचा. इसके बाद अपनी स्पिन से टीम के लिए दो विकेट भी निकाले. इस प्रदर्शन के साथ सूर्यवंशी 15 साल की उम्र से पहले एक ही यूथ टेस्ट में अर्धशतक बनाने और विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए.

इससे पहले यह उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज थे. उन्होंने साल 2013 में श्रीलंका के खिलाफ मीरपुर में 15 साल और 167 दिनों की उम्र में यह कारनामा किया था. वह इसे दो बार हासिल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी थे. पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना भी इस सूची में शामिल हैं. उन्होंने 2002 में कोलंबो में इंग्लैंड के खिलाफ 15 साल और 242 दिनों की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी.

वैभव सूर्यवंशी अब इंटरनेशनल U19 क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में कई अर्धशतक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हुए भारत ने कप्तान आयुष म्हात्रे के शतक जमाया था. विहान मल्होत्रा विकेटकीपर अभिज्ञान कुंडू, राहुल कुमार और आरएस अम्ब्रिश के अर्धशतकों की बदौलत 540 रन बनाए. एलेक्स ग्रीन और राल्फी अल्बर्ट ने तीन-तीन विकेट लिए.

जवाब में इंग्लैंड 439 रन पर आउट हो गया, जिसमें रॉकी फ्लिंटॉफ ने सबसे ज्यादा 93 रन बनाए. भारत के लिए हेनिल पटेल ने तीन विकेट लिए. दूसरी पारी में भारत 248 रन पर आउट हो गया जिसमें मल्होत्रा ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए आर्ची वॉन ने छह विकेट लिए. जीत के लिए 350 रन की जरूरत थी, इंग्लैंड 270/7 रन ही बना सका और मैच ड्रॉ हो गया. दूसरा यूथ टेस्ट रविवार, 20 जुलाई को चेल्म्सफोर्ड में शुरू होगा.

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

वैभव सूर्यवंशी ने तोड़ डाला बड़ा रिकॉर्ड पर नहीं गया किसी का ध्यान



Source link