शाजापुर के सुनेरा थाना क्षेत्र के पनवाड़ी में एक हादसा सामने आया है। कलाली के पास स्थित मुर्गी की दुकानों के बाहर रखी जालीदार अलमारी में आग लग गई। यह घटना शनिवार सुबह 3 से 4 बजे के बीच की है।
.
आग में जफर पिता आजाद शाह, शाकिर पिता मुन्ना शाह और शेख इरफान पिता शेख इश्क की दुकानों के बाहर रखी जालीदार अलमारी में रखी 7 मुर्गियां जलकर मर गईं। घटना की सूचना मिलते ही सुनेरा पुलिस मौके पर पहुंची।
सुनेरा थाना प्रभारी भरत किरार ने बताया कि दुकानों के बाहर लगी तिरपाल और जाल में आग लगी। फरियादियों की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।