सतना के दिवित हॉस्पिटल में 61 साल की एक महिला राजकुमारी सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई। महादेवा टोला बिहरा क्रमांक-1 की रहने वाली राजकुमारी को 14 जुलाई की रात हार्ट संबंधी समस्या के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
.
डॉक्टरों को एंजियोग्राफी में हृदय की नसों में ब्लॉकेज मिला। स्टंट डालने की सलाह दी गई। आयुष्मान कार्ड के तहत इलाज चल रहा था। एंजियोग्राफी की रिपोर्ट भोपाल भेजी गई। मंजूरी में एक दिन का समय लगा।
18 जुलाई की रात मरीज की मौत हो गई। राजकुमारी के बेटे केशव प्रताप सिंह और राम बेटा सिंह ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि समय पर मंजूरी मिलती तो मां की जान बचाई जा सकती थी।
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराया है। थाना प्रभारी सुदीप सोनी के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। परिजनों ने एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।