सिर्फ 8.60 लाख रुपये में इंडिया में लॉन्च हुआ लेम्बोर्गिनी का ये ब्रांड न्यू मॉडल, आप खरीदेंगे?

सिर्फ 8.60 लाख रुपये में इंडिया में लॉन्च हुआ लेम्बोर्गिनी का ये ब्रांड न्यू मॉडल, आप खरीदेंगे?


Last Updated:

Kinetic Green और Tonino Lamborghini ने नई दिल्ली में इलेक्ट्रिक गोल्फ और लाइफस्टाइल कार्ट्स पेश कीं. Genesis रेंज की कीमत 8.60 लाख से शुरू, Prestige 12 लाख. 150 किमी रेंज, 5 साल की वारंटी.

हाइलाइट्स

  • Kinetic Green और Tonino Lamborghini ने नई EV कार्ट्स लॉन्च कीं.
  • Genesis रेंज की कीमत 8.60 लाख से शुरू, Prestige 12 लाख.
  • 150 किमी रेंज, 5 साल की वारंटी के साथ उपलब्ध.
नई दिल्ली. इटालियन ग्रेस और इंडियन इनोवेशन को मिलाकर, Kinetic Green Energy and Power Solutions Ltd और इटली की Tonino Lamborghini SpA ने एक नई रेंज की इलेक्ट्रिक गोल्फ और लाइफस्टाइल कार्ट्स पेश की है. “लाइफस्टाइल इन मोशन” थीम के तहत ब्रांडेड, यह नई लाइनअप लक्जरी EV स्पेस में एक बोल्ड स्टेप है, जिसे इटली में डिजाइन किया गया है और भारत में बनाया गया है.

दिल्ली में इवेंट
इसे नई दिल्ली के एक इवेंट में शोकेस किया गया. इस इवेंट में भारत के वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल थे. इटली के भारत में राजदूत डॉ. एंटोनियो बार्टोली, Kinetic Group के चेयरमैन डॉ. अरुण फिरोदिया और Tonino Lamborghini SpA के फाउंडर डॉ. टोनिनो लैंबोर्गिनी भी शामिल हुए. इस इवेंट में टॉप इंडस्ट्रिलिस्ट्स और कई गोल्फ प्रोफेशनल्स भी शामिल हुए.

कितनी है कीमत?
Genesis रेंज की कीमत 10,000USD से शुरू होती है, जो लगभग 8.60 लाख रुपये है, जबकि टॉप-एंड वेरिएंट Prestige की कीमत 14,000USD से शुरू होती है, जो लगभग 12 लाख रुपये है. Tonino Lamborghini Golf और Lifestyle Carts इटालियन डिजाइन और भारतीय इंजीनियरिंग को मिलाकर एक प्रीमियम एक्सपीरियंस ऑफर करते हैं. ये कार्ट 2-, 4-, 6-, और 8-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध होंगे, जो गोल्फ कोर्स और रिसॉर्ट्स से लेकर गेटेड कम्युनिटीज, कॉर्पोरेट कैंपस और एयरपोर्ट्स के लिए उपयुक्त हैं.

5 साल की वॉरंटी
ये कार्ट्स 45Nm इलेक्ट्रिक मोटर से पावर्ड है और इसमें मैकफर्सन सस्पेंशन, चार-पहिया हाइड्रोलिक ब्रेकिंग और एक अडवांस लिथियम-आयन बैटरी सिस्टम है जो 150 किमी तक की रेंज ऑफर करता है. बैटरी वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है, 10 साल के लाइफटाइम और 5 साल की वारंटी के साथ आती है.

homeauto

8.60 लाख रुपये में इंडिया में लॉन्च हुआ लेम्बोर्गिनी का ये ब्रांड न्यू मॉडल



Source link