सीधी के चुरहट में चाचा-भतीजे की सड़क हादसे में मौत: भोलेनाथ के दर्शन जा रहे थे दोनों, पिकअप ने मारी टक्कर; चालक फरार – Sidhi News

सीधी के चुरहट में चाचा-भतीजे की सड़क हादसे में मौत:  भोलेनाथ के दर्शन जा रहे थे दोनों, पिकअप ने मारी टक्कर; चालक फरार – Sidhi News


सीधी जिले के चुरहट थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक सड़क हादसे में चाचा-भतीजे की मौत हो गई। घटना कठउतहा गांव के पास शाम 6 बजे हुई। मृतकों की पहचान 49 वर्षीय अनिल तिवारी और 17 वर्षीय आयुष तिवारी के रूप में हुई है।

.

दोनों ग्राम कोलुहा से बाइक पर भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए बढ़ौरा जा रहे थे। कठउतहा गांव के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन लेकर फरार हो गया। सूचना मिलते ही चुरहट थाना प्रभारी दीपक सिंह बघेल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर चुरहट अस्पताल भेजा। वहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फरार वाहन को पकड़ने के लिए क्षेत्र में नाकाबंदी की गई है। थाना प्रभारी बघेल ने बताया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



Source link