सीहोर के मंडी क्षेत्र स्थित पुरुषोत्तम कुशवाह मंदिर के पास दो दिन पहले पुलिस आरक्षक ने सब्जी विक्रेता की पिटाई कर दी थी। उसे आज (शनिवार) सस्पेंड कर दिया गया है।
.
आरोप था कि रक्षित केंद्र में पदस्थ आरक्षक ब्रह्मलाल धुर्वे ने सब्जी विक्रेता से शराब पीने के लिए पैसे मांगे थे। विक्रेता ने गरीबी का हवाला देते हुए पैसे देने से मना कर दिया तो उसके साथ मारपीट शुरू कर दी थी। मौके पर मौजूद लोग वीडियो बनाने लगे तो आरक्षक वहां से फरार हो गया था।
एएसपी सुनीता रावत ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के आधार पर मामले का संज्ञान लिया गया। आरक्षक ब्रह्मलाल धुर्वे के खिलाफ पहले भी गैरहाजिरी और अन्य शिकायतें मिल चुकी हैं। जिसके लिए उन्हें पहले भी दंडित किया जा चुका है।
नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर को जांच के निर्देश दिए गए थे। प्रथम दृष्टया अनुशासनहीनता और विभाग की छवि धूमिल करने के आरोप में आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है। आगे की जांच रक्षित निरीक्षक कर रहे हैं।
जैसे ही पुलिसकर्मी को लगा कि लोग वीडियो बना रहे हैं, वह भाग गया था।