हफीज ने तो हंगामा कर दिया, पाकिस्तान ने हंसते हुए इंग्लैंड को हराया

हफीज ने तो हंगामा कर दिया, पाकिस्तान ने हंसते हुए इंग्लैंड को हराया


Last Updated:

बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले जा रहे इस मैच में इंग्लैंड ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. इस मैच में पाकिस्तान ने स्टार क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को नहीं …और पढ़ें

पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 5 रन से हराया, अब रविवार को मुकाबला भारत लीजेंड्स टीम से

इंग्लैंड. ना तेवर बदला है और ना  तरीका पाकिस्तान ने अपने पुराने उस्तादों के दमपर चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स 2025 का आगाज जीत के साथ  है. बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले जा रहे इस मैच में इंग्लैंड ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. इस मैच में पाकिस्तान ने स्टार क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को नहीं खिलाया. कप्तान मोहम्मद हफीज के अर्धशतक और आमेर यामीन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने इंग्लैंड के सामने 161 रनों का लक्ष्य रखा जिससे 5 रन पीछे रह गई इंग्लिश टीम.

पाकिस्तान चैंपियंस के लिए ओपनिंग पर कामरान अकमल और शरजील खान बल्लेबाजी करने आए. पाकिस्तान ने शुरुआती दो विकेट 27 रन के स्कोर पर ही गंवा दिए. इस मैच में स्टार खिलाड़ी शोएब मलिक एक रन बनाकर ही आउट हो गए. लेकिन कप्तान मोहम्मद हफीज ने 34 गेंदों में 54 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस पारी में हफीज ने 8 चौके मारे.

अंतिम ओवर में 3 छक्के कर गए काम 

इंग्लैंड ने पहली पारी के 19 ओवरों तक मैच को पूरी तरह से अपनी पकड़ में रखा और एक समय लगा कि  पाकिस्तान की पारी 150 रनों के अंदर समेट सकती थी, लेकिन आखिरी ओवर में सोहेल खान और आमेर यामीन की शानदार बल्लेबाजी ने 22 रन जोड़ दिए. 20वें ओवर की पहली गेंद पर सोहेल खान ने छक्का जड़ा. वहीं तीसरी और चौथी गेंद पर यामीन ने सिक्स मारे और टीम के स्कोर को 160 पर पहुंचा दिया. 20वें ओवर से पहले इग्लैंड के  गेंदबाजों ने पाकिस्तान के 9 विकेट चटका दिए . इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट क्रिस ट्रेमलेट और लियम प्लंकेट ने लिए. इन दोनों गेंदबाजों ने 2-2 विकेट चटकाए. वहीं स्टुअर्ट मीकर, रयान साइडबॉटम, जेम्स विंस और दिमित्री मास्करेन्हास ने 1-1 विकेट लिया.

5 रन से हार गई इंग्लैंड 

162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम के ओपनर  मुसटर्ड और एलिस्टर कुक ने 5 ओवर में 32 रन बनाकर बेहतरीन शुरुआत दी. 52 के स्कर तक कुक और जेम्स विंस को आउट करके पाकिस्तान मैच में वापस आ गया हलांकि एक छोर से पहले मुस्टर्ड और फिर इयान बेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को मैच में बनाए रखा. मुस्टर्ड ने 51 गेंद पर 58 रन बनाए जिनका विकेट बहुत निर्णायक समय पर सोहैल तनवीर ने लिया. मिडिल ओवर्स में शोएब मलिकने बहुत किफायती गेंदबाजी की जिसकी वजह से बेल और मॉरेगन जैसे बड़े बल्लेबाज खुल कर नहीं खेल पाए. अंतिम ओवर में 15 रनों की दरकार थी पर सोहैल खान ने ये तय किया कि अर्धशतकीय पारी खेलने वाले बेल और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान मंजिल तक ना पहुच पाए. इंग्लैंड 5 रन पीछे रह गया और पाकस्तान ने जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज कर दिया.

homecricket

हफीज ने तो हंगामा कर दिया, पाकिस्तान ने हंसते हुए इंग्लैंड को हराया



Source link