Last Updated:
Harbhajan Singh, Yusuf Pathan, Irfan Pathan pulled out of WCL 2025 clash against Pakistan:भारत और पाकिस्तान की टीमें रविवार को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में आमने सामने होंगी. इस मुकाबले से हरभजन सिंह, इरफान…और पढ़ें
हरभजन सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से मना किया.
हाइलाइट्स
- WCL 2025 में रविवार को भारत को पाकिस्तान से भिड़ना है
- अभी औ कई भारतीय खिलाड़ियों के पीछे हटने की संभावना है
- भारत पाकिस्तान सहित इस लीग में 6 टीमें खेल रही हैं
नई दिल्ली. हरभजन सिंह सहित इरफान पठान और यूसुफ पठान ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पीछे हट गए हैं. भारत और पाकिस्तान की टीमें वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में रविवार को भिड़ेंगी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उपरोक्त खिलाड़ियों ने पहलगाम हमले के बाद दोनों देशों के बीच बिगड़े राजनीतिक संबंधों को देखते हुए यह फैसला लिया है. लोगों को जब से पता चला है कि भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान से मुकाबला खेलने वाले हैं तब से, उनकी जमकर आलोचना हो रही है. भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें लंबे समय से एक-दूसरे के खिलाफ द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं खेलती हैं. पहलगाम हमले और उसके बाद सीमा पार दोनों देशों के बीच सैन्य संघर्ष चला. पहलगाम आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की हत्या कर दी थी. जिसके बाद भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था.
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स एक निजी लीग है. जिसे इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त है. इसमें भारत, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की 6 टीमें भाग ले रही हैं. इस लीग में संन्यास ले चुके खिलाड़ी खेल रहे हैं. इस लीग के सह-मालिक रैपर और कलाकार हर्षित तोमर और बॉलीवुड स्टार अजय देवगन हैं. लीग की वेबसाइट पर तोमर को सीईओ बताया गया है, जबकि दोनों को कई प्रमोशनल इवेंट्स में साथ देखा गया है.
डब्ल्यूसीएल 2025 के लिए पाकिस्तान की टीम: सोहेब मकसूद, मिस्बाह-उल-हक, आसिफ अली, शरजील खान, यूनिस खान, शोएब मलिक, अब्दुल रज्जाक, शाहिद अफरीदी, कामरान अकमल, सरफराज अहमद, आमिर यामीन, सोहेल तनवीर, सोहेल खान, वहाब रियाज.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें