12 दिन से लापता युवक का शव मिला: सिंगरौली में रेत के गड्ढे में गड़ी मिली लाश; कपड़ों से हुई पहचान, हत्या की आशंका – Singrauli News

12 दिन से लापता युवक का शव मिला:  सिंगरौली में रेत के गड्ढे में गड़ी मिली लाश; कपड़ों से हुई पहचान, हत्या की आशंका – Singrauli News


सिंगरौली जिले के सरई इलाके में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। 12 दिनों से लापता पुष्पेंद्र साहू का शव उसके घर से 4 किलोमीटर दूर झरिया के जंगल में रेत के गड्ढे में दबा मिला है। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है।

.

शव की हालत खराब होने के कारण पहचान कपड़ों के आधार पर की गई है। सूचना मिलते ही सरई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।

थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि मृतक की पहचान की पुष्टि डीएनए टेस्ट से की जाएगी। मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

मृतक के चाचा रमेश साहू ने पड़ोसी परिवार पर संदेह जताया है। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले पड़ोसियों से विवाद हुआ था। परिजनों ने निष्पक्ष जांच की मांग की है।

पुष्पेंद्र 12 दिन पहले खेत पर बनी कुटिया में सोने के लिए गया था। उसके बाद से वह लापता था। पुलिस और प्रशासन की तलाश के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिला था। आज दोपहर जंगल से आ रही दुर्गंध के कारण शव का पता चला।



Source link