Last Updated:
Rudraksha Shivling: सावन मास में खंडवा के महादेव गढ़ मंदिर में लाखों रुद्राक्षों से बना अनोखा शिवलिंग बना आस्था का केंद्र. यहां दर्शन करने वालों को निःशुल्क अभिमंत्रित रुद्राक्ष भी दिया जा रहा है. जानिए इस शिवल…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- खंडवा के महादेव गढ़ मंदिर में रुद्राक्ष शिवलिंग बना
- दर्शन करने वालों को निःशुल्क अभिमंत्रित रुद्राक्ष मिल रहा है
- शिवलिंग में 3 लाख से अधिक शुद्ध रुद्राक्ष का उपयोग
एमपी के खंडवा जिले के सुप्रसिद्ध महादेव गढ़ मंदिर में इस सावन मास में बना है एक ऐसा अलौकिक शिवलिंग, जो पूरी तरह से लाखों अभिमंत्रित रुद्राक्षों से तैयार किया गया है. यहां दर्शन करने आने वाले भक्तों को न सिर्फ यह अद्भुत शिवलिंग देखने का सौभाग्य मिल रहा है, बल्कि उन्हें निःशुल्क अभिमंत्रित रुद्राक्ष भी दिए जा रहे हैं. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ अब खंडवा का रुख कर रही है.
खंडवा के महादेव गढ़ मंदिर में रुद्राक्षों से शिवलिंग निर्माण की परंपरा दशकों पुरानी है. कहा जाता है कि किसी संत की प्रेरणा से इस अनोखे कार्य की शुरुआत हुई थी. इस परंपरा का उद्देश्य भक्तों को भगवान शिव के और निकट लाना और पवित्र रुद्राक्षों से आध्यात्मिक ऊर्जा देना है.
इस वर्ष नेपाल, इंडोनेशिया और भारत के विभिन्न हिस्सों से लगभग 3 लाख से अधिक शुद्ध और पवित्र रुद्राक्ष मंगवाए गए हैं. इन्हें विशेष वैदिक अनुष्ठानों और मंत्रों के साथ अभिमंत्रित किया गया. इसके बाद इन्हें जोड़कर विशाल शिवलिंग का निर्माण किया गया, जो एक विशेष मंच पर स्थापित है ताकि सभी भक्त आसानी से दर्शन कर सकें.
मंदिर प्रबंधन की ओर से विशेष तिथियों पर भक्तों को निःशुल्क अभिमंत्रित रुद्राक्ष वितरित किए जा रहे हैं. इन रुद्राक्षों को धारण करने से मन की शांति, नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति और शिव कृपा प्राप्त होने की मान्यता है.
सावन में भक्ति और व्यवस्था
आपके लिए खास निमंत्रण