30 छक्के… वैभव सूर्यवंशी के नाम का इंग्लैंड में बजा डंका

30 छक्के… वैभव सूर्यवंशी के नाम का इंग्लैंड में बजा डंका


Last Updated:

Vaibhav Suryavanshi India U19 Second Test: वैभव सूर्यवंशी की इंडिया अंडर 19 और इंग्लैंड अंडर 19 के बीच 2 मैचों की सीरीज का दूसरा और अंतिम यूथ टेस्ट मैच रविवार (20 जुलाई) से चेम्सफोर्ड में खेला जाएगा. सीरीज का …और पढ़ें

वैभव सूर्यवंशी दूसरे टेस्ट में बड़ी पारी खेलना चाहेंगे.

हाइलाइट्स

  • वैभव सूर्यवंशी ने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ा था
  • 14 साल के वैभव सूर्यवंशी के नाम का इंग्लैंड में धूम है
  • सूर्यवंशी इंग्लैंड में 30 छक्के जड़ चके हैं

नई दिल्ली. वैभव सूर्यवंशी का बल्ला इंग्लैंड में खूब रन उगल रहा है. 14 साल का यह होनहार बल्लेबाज वनडे सीरीज में कमाल दिखाने के बाद टेस्ट सीरीज में भी धमाल मचा रहा है. इंडिया अंडर 19 और इंग्लैंड अंडर 19 टीमों के बीच दो मैचों की सीरीज का दूसरा और अंतिम यूथ टेस्ट मैच रविवार (20 जुलाई) से चेम्सफोर्ड में खेला जाएगा. आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना करना चाहेगी. पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था. इससे पहले भारत ने 5 मैचों की वनडे सीरीज 3-2 से जीती थी. भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाज इस समय शानदार फॉर्म में हैं और लंबे ब्रेक के बाद फिर से तरोताजा होकर मैदान पर उतरने को तैयार हैं.

बाएं हाथ के ओपनर वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 14 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 39 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा. वैभव ने 44 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली जिसमें 9 चौके और एक छक्का शामिल था. इससे पहले पांच मैचों की वनडे सीरीज में सूर्यवंशी ने 71 की औसत से 355 रन बनाए थे. वनडे सीरीज भारत ने 3-2 से जीती थी. वैभव सूर्यवंशी इंग्लैंड के मौजूदा दौरे पर 30 छक्के जड़ चुके हैं. उन्होंने 5 वनडे और एक टेस्ट मैच को मिलाकर इस दौरे पर 6 मैच खेले हैं और इन मैचों में उन्होंने इतने छक्के जड़े हैं. वैभव ने 29 छक्के वनडे सीरीज में जड़े. उन्होंने सबसे ज्यादा 355 रन बनाए. वहीं 1 छक्का उन्होंने पहले टेस्ट में लगाया. पहले टेस्ट की दोनों पारियों को मिलाकर उन्होंने 70 रन बनाए.

वैभव लॉडर्स के ऐतिहासिक मैदान पर पहुंचे

वैभव सूर्यवंशी के साथी ओपनर और कप्तान आयुष म्हात्रे भी टेस्ट सीरीज में फॉर्म में लौट आए हैं. उन्होंने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 102 रन बनाए थे. म्हात्रे ने दूसरी पारी में 32 रन की पारी खेली. वनडे सीरीज में म्हात्रे का बल्ला खामोश रहा था लेकिन टेस्ट में उन्होंने धमाकेदार शुरुआत की है. म्हात्रे ने हाल में अपना 18वां जन्मिदन लॉडर्स में सेलिब्रेट किया जहां पूरी टीम मौजूद थी. म्हात्रे ने जन्मदिन के मौके पर कहा कि उन्होंने अभी तक इस स्टेडियम को टीवी पर देखा था लेकिन पहली बार यहां आकर अब उनका मन इस मैदान पर खेलने को कह रहा है.

वैभव सूर्यवंशी के नाम का इंग्लैंड में बजा डंका

वैभव सूर्यवंशी पहली बार इंग्लैंड के दौरे पर गए हैं. अपने पहले दौरे पर ही उन्होंने अपने नाम का डंका बजा दिया है. वैभव को देखने के लिए इंग्लैंड में दूर दूर से नौजवान क्रिकेटर आ रहे हैं. लोग उन्हें बहुत पसंद कर रहे हैं और उनके खेल को इंज्वॉय कर रहे हैं. वैभव को हाल में लॉडर्स की बालकनी में टीम साथियों संग देखा गया था. उन्होंने लॉडर्स के बोर्ड को बड़े चाव से देखा जहां केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह का नाम अंकित किया गया है. वैभव दूसरे टेस्ट मैच में बड़ी पारी खेल सकते हैं. क्योंकि उन्होंने वनडे सीरीज में कहा था कि वो डबल सेंचुरी जड़ना चाहते हैं लेकिन उस सीरीज में उनका ये ख्वाब पूरा नहीं हो सका. ऐसे में अंतिम टेस्ट में वह इसे पूरा करना चाहेंगे.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

30 छक्के… वैभव सूर्यवंशी के नाम का इंग्लैंड में बजा डंका



Source link