मैनचेस्टर. वैसे तो इंग्लैंड में इन दिनों टेस्ट क्रिकेट का बुखार चल रहा है हर शहर में सिर्फ क्रिकेट के बेस्ट फॉर्मेट की चर्चा हो रही है फिर वो चाहे लॉर्ड्स हो या मैनचेस्टर. मैनचेस्टर में भारत को अपना चौथा टेस्ट मैच खेलना है और इसकी तैयारी भी 20 जुलाई से शुरु हो जाएगी. टेस्ट क्रिकेट की कवरेज के लिए जब मैनचेस्टर के लिए लंदन से ट्रेन पकड़ी तो एक ऐसे पुराने क्रिकेट फैन से मुलाकात हुई जिनकी जुबान पर खेल का हर रिकॉर्ड था. बातों बातों में उन्होंने एक ऐसे रिकॉर्ड का जिक्र किया जिसको सुनकर हम सब हैरान रह गए.
ऐलेक्स जॉर्ज नाम के इस फैन ने जिनकी उम्र लगभग 70 साल थी बताया कि साल 1975 में जब इंग्लैंड में वर्ल्ड कप खेला गया तो वो बर्मिंघम के ऐजबेस्टन मैदान पर थे जब वो रिकॉर्ड बना जो 50 साल के बाद भी आज तक कायम है और उसको कोई भी बल्लेबाज तोड़ नहीं पाया. ये रिकॉर्ड है वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बॉल खेलने का.
ग्लेन टर्नर ने खेली थी 200 गेंद
ऐजबेस्टन के मैदान पर न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन टर्नर ने 1975 में, वनडे क्रिकेट के इतिहास के पहले वर्ल्ड कप में ये ऐतिहासिक पारी खेली थी. उस समय वनडे मैच 60 ओवर के हुआ करते थे, यानी हर टीम को 360 गेंदें खेलने का मौका मिलता था. इसी टूर्नामेंट में टर्नर ने वनडे में सबसे ज्यादा गेंद खेलने का रिकॉर्ड बनाया, जिसे आज तक कोई बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है. न्यूजीलैंड और ईस्ट अफ्रीका के बीच मुकाबला हो रहा था. न्यूजीलैंड ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. सलामी बल्लेबाज टर्नर पारी की शुरुआत से ही एक छोर पर डटे रहे. टर्नर ने पूरे 60 ओवर बल्लेबाजी की और 201 गेंदों का सामना किया. इस दौरान टर्नर ने 171 रनों की नाबाद पारी खेली. टर्नर ने इस पारी में 16 चौके और दो छक्के लगाए. टर्नर की पारी भले ही आज के समय के हिसाब से लगे की ये काफी धीमी पारी है. लेकिन उस समय के हिसाब से ये एक बहुत ही बेहतरीन और टीम के लिए अहम पारी थी. टर्नर की इस शानदार पारी की बदौलत न्यूजीलैंड की टीम ने 60 ओवरों में 309 रन बना दिए. जवाब में अफ्रीका की टीम ने पूरे 60 ओवर बल्लेबाजी की. लेकिन वो 8 विकेट खोकर सिर्फ 128 रन ही बना पाई. न्यूजीलैंड ने ये मैच 181 रनों से जीत लिया. टर्नर को उनकी 171 रनों की नाबाद शानदार पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.
सबसे ज्यादा गेंद खेलने वाले दूसरे बल्लेबाज
साल 2007 में कनाडा के आशीष बगई ने कनाडा के लिए खेलते हुए स्कॉटलैंड के खिलाफ 172 गेंद पर 137 रन बनाए. 1986 में इंग्लैंड के बिल एथी ने किवी टीम के खिलाफ 172 गेंद पर 142 रन बनाए. 1979 में वेस्टइंडीज के गॉर्ड्न ग्रीनिज ने भारत के खिलाफ 173 गेंद पर 106 रन बनाए . 2014 में रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 173 गेंदो पर 264 रन बनाए. 1975 में सुनाल गावस्कर ने 175 गेंद पर सिर्फ 36 रन बनाए थे. 1983 में पाकिस्तान के मोहसिन खान ने 176 गेंद पर 70 रन बनाए.