सीहोर में नगर पालिका की ओर से आयोजित स्वच्छता रैली के दौरान सीहोर में “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के तहत पुलिस और प्रशासन की ओर से जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने उपस्थित लोगों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई
.
सीहोर पुलिस ने रैली में भाग लेते हुए पंपलेट बांटे और नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी। यह अभियान पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर पूरे प्रदेश में 30 जुलाई तक चलाया जा रहा है। एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने कहा कि नशा सिर्फ व्यक्ति नहीं, पूरे परिवार और समाज को प्रभावित करता है। उन्होंने उपस्थित नागरिकों को इससे दूर रहने की समझाइश दी।
कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने दिलवाई शपथ पंडित प्रदीप मिश्रा ने नशामुक्त समाज की सराहना करते हुए युवाओं से विशेष रूप से अपील की कि वे नशे से दूर रहें। उन्होंने मंच से शपथ भी दिलवाई कि सभी जीवन में नशे को जगह नहीं देंगे।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी रहे शामिल इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, कलेक्टर बाला गुरु के, एसडीएम, सीएसपी और अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लगभग 700 लोगों ने भाग लिया।
700 लोगों ने नशा नहीं करने का शपथ लिया।