Last Updated:
Balaghat News: इस गांव की पहचान सब्जियों की खेती के लिए होती है. सब्जी की खेती कर यहां के हर किसान अच्छा मुनाफा कमाते हैं और इससे अपना घर परिवार चलाते हैं.
हाइलाइट्स
- गांव का नाम बगड़मारा है.
- करीब 90 प्रतिशत किसान सब्जियों की खेती करते हैं.
- गांव में खास तौर से मिर्च की खेती की जाती है.
बालाघाट से करीब 30 किलोमीटर दूर स्थित बगड़मारा नाम के गांव में ज्यादातर किसान सब्जियों की खेती पर निर्भर हैं. इस गांव में खास तौर से मिर्च की खेती की जाती है, जो बालाघाट के अलावा सिवनी, जबलपुर, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के नागपुर तक जाती है. मिर्च के अलावा बगड़मारा के किसान लौकी, करेले, खीरा, कद्दू, बैगन, आलू और कई तरह की सब्जियों की खेती करते हैं.
बगड़मारा में दो नदियां बहती हैं, एक घिसर्री और दूसरी बाघ नदी. दोनों नदियों के किनारे पर मिट्टी काफी उपजाऊ होती है. ऐसे में कम लागत में ज्यादा उत्पादन से प्रभावित होकर किसान सब्जियों की खेती कर रहे हैं. सब्जी की खेती कर यहां के हर किसान अच्छा मुनाफा कमाते हैं और इससे अपना घर परिवार चलाते हैं.
धान से ज्यादा सब्जी से मुनाफा
स्थानीय लोगों का कहना है कि सब्जी की खेती में धान की अपेक्षा ज्यादा मुनाफा है. वहीं, सब्जी की खेती में नियमित आवक होती है. ऐसे में किसानों का मन सब्जियों की खेती में लग रहा है. किसानों का कहना है कि पहले वे रासायनिक खेती करते थे, लेकिन समय के साथ उन्होंने जैविक की ओर रुख किया है.