Last Updated:
Bhopal Nagar Nigam News: राजधानी भोपाल में पुराने शहर से जुड़े दो इलाकों के नाम बदलने का प्रस्ताव नगर निगम के पास आया है. इस पर आगामी बैठक में निर्णय लिया जाएगा. जानें पूरा मामला…
भोपाल नगर निगम
हाइलाइट्स
- नगर निगम की बैठक में नाम बदलने पर फैसला होगा
- ओल्ड अशोका गार्डन का नाम बदलकर राम बाग होगा
- विवेकानंद पार्क के चौराहे का नाम विवेकानंद चौक होगा
जनता ने उठाई थी मांग: महापौर
महापौर मालती राय ने इस बारे में कहा, “24 जुलाई को नगर निगम परिषद की बैठक है. पुराने शहर की जनता की मांग आई थी कि ओल्ड अशोका गार्डन का नाम रामबाग कर दिया जाए. बैठक में वह प्रस्ताव आया है, उसका अवलोकन करवाने के बाद परिषद में प्रस्ताव लाया जाएगा.” यह प्रस्ताव वार्ड-69 के पार्षद सूर्यकांत गुप्ता की ओर से दिया गया है.
इससे पहले 26 मई 2024 को पुराना अशोका गार्डन सुधार समिति ने भी साधारण सभा के बाद ओल्ड अशोका गार्डन का नाम बदलकर रामबाग रखने का प्रस्ताव पारित किया था. इसी तरह, 80 फीट रोड स्थित विवेकानंद पार्क के पास के चौराहे का नाम बदलने का प्रस्ताव भी पार्षद गुप्ता ने दिया है. क्षेत्र के रहवासियों ने लंबे समय से चौराहे की पहचान के लिए नवीन नामकरण की मांग की थी, जिसे अब परिषद के सामने रखा जाएगा.
इन प्रस्तावों पर भी होगी चर्चा
नगर निगम परिषद की बैठक में नाम परिवर्तन के अलावा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 25 करोड़ रुपये की लागत से छह विसर्जन कुंड बनाने का प्रस्ताव भी शामिल है. बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में 4.45 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले कुंड में शेड, मॉनिटरिंग टॉवर, रिटेनिंग वॉल, पाथ-वे, बाउंड्री वॉल, हार्टिकल्चर, ड्रेनेज कलवर्ट, इलेक्ट्रिफिकेशन और इंट्रेंस गेट जैसी सुविधाएं होंगी.
यहां इतना होगा खर्च
नीलबड़ में 6.01 करोड़, संजीव नगर में 4.77 करोड़, मालीखेड़ा में 2.49 करोड़ और प्रेमपुरा में सबसे बड़ा 7.34 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक कुंड बनाए जाएंगे. ये कुंड न सिर्फ धार्मिक अवसरों पर उपयोग में लाए जाएंगे, बल्कि जल संरक्षण की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.