BJP विधायक राजेन्द्र मेश्राम की बढ़ी मुश्किल: आमसभा में परिवादी को कहा था चोर,MP-MLA कोर्ट ने दर्ज किया मानहानि का केस; 4 अगस्त को पेशी – Jabalpur News

BJP विधायक राजेन्द्र मेश्राम की बढ़ी मुश्किल:  आमसभा में परिवादी को कहा था चोर,MP-MLA कोर्ट ने दर्ज किया मानहानि का केस; 4 अगस्त को पेशी – Jabalpur News



आमसभा में बोलते हुए विधायक मेश्राम

मध्यप्रदेश के सिंगरौली के देवसर विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक राजेंद्र मेश्राम के खिलाफ जबलपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने मानहानि का केस रजिस्टर कर लिया है। कोर्ट ने उन्हें 4 अगस्त को हाजिर होने के निर्देश दिए हैं। मामला सार्वजनिक सभा में सिंगरौली के ज

.

पीड़ित ने इसे अपनी मानहानि बताकर एमपी-एमएलए कोर्ट में परिवाद दायर किया था। इसी परिवाद पर कोर्ट ने संज्ञान लिया है और ना सिर्फ भाजपा विधायक राजेंद्र मेश्राम के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया है बल्कि बयान के लिए उन्हें कोर्ट में भी तलब कर लिया है।

लोगों को भड़काने और कमीशन के लगाए थे आरोप

आरोप है कि विधायक राजेंद्र मेश्राम ने सभा में उपस्थित लोगों के बीच देवेन्द्र कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह कंपनी के खिलाफ लोगों को भड़काता है, कमीशन मांगता है और ‘चोर’ कहते हुए अपमानित किया। विधायक ने यहां तक कह दिया कि उसके दादा ने उसका नाम गलत रख दिया, इसे ‘चोर पाठक’ होना चाहिए, और ऐसा व्यक्ति इस क्षेत्र को लूट रहा है। इसे जीने का अधिकार नहीं है। विधायक की इस टिप्पणी से सभा में मौजूद लोगों को काफी आपत्ति हुई। बाद में सभा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।



Source link