Last Updated:
Burhanpur News: बुरहानपुर में केले के रेशे के प्रोडक्ट को लेकर बेरोजगारों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसमें करीब आधा दर्जन से अधिक प्रकार के प्रोडक्ट बनाना सिखाया जाएगा. 35 लोगों को यह प्रशिक्षण दिया जाना है.
बुरहानपुर में केले के रेशे के प्रोडक्ट को लेकर बेरोजगारों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. मोहम्मदपुरा स्थित स्टार ग्रामीण रोजगार प्रशिक्षण संस्थान की ओर से 25 जुलाई से ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले बेरोजगारों को केले के रेशे से अलग-अलग प्रकार के प्रोडक्ट बनाने का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसमें करीब आधा दर्जन से अधिक प्रकार के प्रोडक्ट बनाना सिखाया जाएगा. 35 लोगों को यह प्रशिक्षण दिया जाना है. जो पहले आवेदन करेगा, उसे प्राथमिकता दी जाएगी.
केंद्र प्रभारी समा दास ने बताया कि 25 जुलाई से केले के रेशे के प्रोडक्ट को लेकर बेरोजगारों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. यदि आप भी बेरोजगार हैं और ग्रामीण क्षेत्र में निवास करते हैं, तो आप यह प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं. आपको कार्यालय में पहुंचकर आवेदन करना होगा. जो पहले आवेदन करेगा, उसे प्राथमिकता दी जाएगी. 35 लोगों का चयन होना है. 22 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. 18 साल से 45 वर्ष की उम्र के लोग यह प्रशिक्षण ले सकते हैं.
केले के रेशे से बनाए जाएंगे प्रोडक्ट
यदि आप भी यहां पर प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको केले के रेशे से मोबाइल कवर, घड़ियाल कवर, खेल खिलौने और दिया बाती सहित पानी की बोतल के कवर बनाना सिखाया जाएगा. जिससे आप घर पर बैठकर भी ये सभी प्रोडक्ट बना सकते हैं और रोजाना 400 से 500 रुपये की कमाई कर सकते हैं