Last Updated:
India U19 vs England U19, 2nd Youth Test Live Streaming: वैभव सूर्यवंशी को इंग्लैंड में खेलते हुए आप इस तरह से भारत में लाइव देख सकते हैं. इंडिया अंडर 19 बनाम इंग्लैंड अंडर 19 अंतिम टेस्ट मैच रविवार (20 जुलाई)…और पढ़ें
वैभव सूर्यवंशी दूसरे टेस्ट मैच के लिए कमर कस चुके हैं.
हाइलाइट्स
- विस्फोटक ओपनर वैभव सूर्यवंशी रविवार से खेलेंगे दूसरा टेस्ट मैच
- इंडिया अंडर 19 बनाम इंग्लैंड अंडर 19 पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था
- दूसरा टेस्ट भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा
नई दिल्ली. वैभव सूर्यवंशी ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है. 14 साल का यह होनहार क्रिकेटर इंग्लैंड के दौरे पर है. जहां इंडिया अंडर 19 और इंग्लैंड के बीच सीरीज खेली जा रही है. 2 मैचों की सीरीज का आखिरी यूथ टेस्ट मैच रविवार (20 जुलाई) से चेम्सफोर्ड में खेला जाएगा. इस टेस्ट मैच में वैभव सूर्यवंशी के अलावा 18 साल आयुष म्हात्रे भी मुख्य आकर्षण के केंद्र होंगे. कप्तान आयुष ने हाल में अपना अठाहरवां जन्मदिन मनाया. वैभव ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से दमदार प्रदर्शन किया वहीं आयुष ने चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से धमाल मचाया. इंडिया अंडर 19 और इंग्लैंड अंडर 19 के बीच दूसरा टेस्ट मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. यह टेस्ट मैच 4 दिन का होगा.
इंडिया अंडर 19 बनाम इंग्लैंड अंडर 19 दूसरा यूथ टेस्ट कब खेला जाएगा?
इंडिया अंडर 19 बनाम इंग्लैंड अंडर 19 दूसरा यूथ टेस्ट कहां खेला जाएगा?
इंडिया अंडर 19 बनाम इंग्लैंड अंडर 19 दूसरे यूथ टेस्ट को कैसे देखें?
इंग्लैंड अंडर 19 टीम: हमजा शेख, बेन मेयस, जेडन डेनली, आर्यन सावंत, थॉमस रेव (विकेटकीपर/कप्तान), रॉकी फ्लिंटॉफ, आर्ची वॉन, जेम्स मिंटो, सेबेस्टियन मॉर्गन, ताजीम अली, एलेक्स ग्रीन, जैक होम, एएम फ्रेंच, जय सिंह.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें