IND vs PAK: युवराज-रैना-पठान के सामने अफरीदी-शोएब-कामरान, अब आएगा मजा, जानें कब-कहां देखें मैच, नोट कर लें वक्त

IND vs PAK: युवराज-रैना-पठान के सामने अफरीदी-शोएब-कामरान, अब आएगा मजा, जानें कब-कहां देखें मैच, नोट कर लें वक्त


Last Updated:

WCL 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारत-पाकिस्तान का मैच रविवार, 20 जुलाई को खेला जाएगा. भारतीय टीम इंडिया चैंपियंस की कप्तानी युवराज सिंह कर रहे हैं. पाकिस्तान चैंपियंस टीम की कमान मोहम्मद हफीज के हाथ…और पढ़ें

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारत-पाकिस्तान का मैच रविवार, 20 जुलाई को खेला जाएगा.

हाइलाइट्स

  • WCL 2025 में भारत-पाकिस्तान का मैच रविवार को होगा.
  • इंडिया चैंपियंस की कप्तानी युवराज सिंह कर रहे हैं.
  • पाकिस्तान चैंपियंस की कमान मो. हफीज के हाथों में हैं.
नई दिल्ली. शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया भले ही ब्रेक एंजॉय कर रही हो लेकिन क्रिकेट फैंस को इस खेल का भरपूर रोमांच मिल रहा है. भारत-इंग्लैंड चौथा टेस्ट तो 23 जुलाई से शुरू होगा लेकिन वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL 2025) का आगाज हो चुका है. छह देशों की इस टी20 लीग में पाकिस्तान ने जीत से शुरुआत की है. अब भारतीय फैंस की नजरें भारत-पाकिस्तान के मुकाबले पर है.

रिटायर्ड क्रिकेटरों की लीग डब्ल्यूसीएल में भारतीय टीम इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तानी टीम पाकिस्तान चैंपियंस के नाम से उतरी है. इंडिया चैंपियंस के कप्तान युवराज सिंह हैं. पाकिस्तानी टीम मोहम्मद हफीज की कप्तानी में खेल रही है. हफीज ने शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ 34 गेंद में 54 रन की पारी खेलकर दिखाया कि अभी उनका दमखम गया नहीं है. पाकिस्तान ने लीग के पहले मैच में इंग्लैंड को 5 रन से हराया. इंग्लैंड की ओर से फिल मस्टर्ड (58) और इयान बेल (51) ने अर्धशतक बनाए. इसके बावजूद टीम 161 के लक्ष्य से 5 रन दूर रह गई.

भारतीय टीम वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में अपना पहला मैच 20 जुलाई को खेलेगी. उसका पहला मुकाबला पाकिस्तान चैंपियंस से है. यह मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन ग्राउंड में खेला जाएगा. भारत ने पिछले दिनों इसी मैदान पर इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में 336 रन से हराया था.

  • भारत की टीम कौन-कौन खिलाड़ी है?

    इंडिया चैंपियंस टीम में 15 खिलाड़ी हैं. ये सभी कभी ना कभी भारत के लिए वनडे, टेस्ट या टी20 मैच खेल चुके हैं. टीम की कप्तानी युवराज सिंह सिंह कर रहे हैं. इंडिया चैंपियंस टीम: युवराज सिंह (कप्तान), शिखर धवन, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, यूसुफ पठान, इरफान पठान, रॉबिन उथप्पा, स्टुअर्ट बिन्नी, हरभजन सिंह, गुरकीरत सिंह मान, पीयूष चावला, विनय कुमार, सिद्धार्थ कौल, अभिमन्यु मिथुन और वरुण एरॉन.

  • पाकिस्तान की टीम में कितने दिग्गज हैं?

    पाकिस्तान की टीम में भी ज्यादातर वे खिलाड़ी हैं जो इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. पाकिस्तान चैंपियंस की कमान मोहम्मद हफीज के हाथों में हैं. टीम इस प्रकार है: मोहम्मद हफीज (कप्तान), शोएब मलिक, सरफराज अहमद, शारजील खान, वहाब रियाज, आसिफ अली, शाहिद अफरीदी, कामरान अकमल, आमेर यामीन, सोहेल खान, सोहेल तनवीर, रुम्मान रईस, इफ्तिखार अहमद.

  • इंडिया चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस मुकाबला कितने बजे शुरू होगा?

    इंडिया चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस मैच रात 9 बजे (भारतीय समय) से शुरू होगा. डब्ल्यूसीएल 2025 के ज्यादातर मैच इसी वक्त पर शुरू होंगे.

  • डब्ल्यूसीएल 2025 के मैच का लाइव प्रसारण कैसे देखें?

    डब्ल्यूसीएल 2025 के मैचों का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. इसकी लाइव स्ट्रीमिंग भारत में फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी.

  • विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor

    दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें

    दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें

    homecricket

    INDvPAK: युवराज-रैना-पठान के सामने अफरीदी-शोएब-कामरान, जानें कब-कहां देखें मैच



    Source link