Jabalpur weather: जबलपुर में मौसम की शरारतें! छाए रहेंगे बादल, छुप-छुप कर निकलेगी धूप, और फिर होगी बारिश

Jabalpur weather: जबलपुर में मौसम की शरारतें! छाए रहेंगे बादल, छुप-छुप कर निकलेगी धूप, और फिर होगी बारिश


Last Updated:

Jabalpur Weather Update: जबलपुर और पूर्वी मध्यप्रदेश में मानसून की गतिविधियां कमजोर पड़ी थीं, लेकिन अब मौसम फिर से बदल गया है. बादल, धूप और हल्की बारिश के बीच तापमान में गिरावट आई है.

मौसम का एक बार फिर मिजाज बदल गया है, जहां अब बादल भी छाए रहेंगे. धूप भी निकलती हुई दिखाई देगी और फिर इसी बीच बारिश भी हो जाएगी.

b

दरअसल जबलपुर सहित पूर्वी मध्य प्रदेश में बारिश की गतिविधियां कमजोर हो चुकी है, जिसके चलते अब मौसम में बदलाव होगा. लिहाजा मौसम विभाग के मुताबिक 25 जुलाई से एक बार फिर मानसून प्रणाली सक्रिय होगी, जहां अच्छी बारिश देखने को मिलेगी.

c

यही बदलाव जबलपुर जिले में देखने को मिल रहा है, जहां सुबह से बादल छाए रहते हैं, बीच-बीच में धूप निकलती है. फिर बारिश हो जाती है.

d

मौसम के साफ होने के कारण अधिकतम तापमान में भी बदलाव देखने को मिल रहा है, जहां अधिकतम तापमान 29.60 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जहां शहर में दक्षिण-पश्चिम हवाएं 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है.

e

जबलपुर जिले में अब तक 25 इंच बारिश हो चुकी है, मतलब बारिश का आधा कोटा पूरा हो गया है. जबकि पिछले साल आज के दिन तक मात्र 11 इंच बारिश हुई थी.

f

पूर्वी मध्यप्रदेश के मौसम में हुए बदलाव के कारण जबलपुर के टूरिस्ट स्पोट्र्स गुलजार हो गए हैं, जहां बड़ी तादाद में सैलानी पहुंच रहे हैं और पानी के बीच प्राकृतिक सौंदर्य को निहार रहे हैं.

g

यदि आप भी अपना वीकेंड प्रकृति और पानी के बीच गुजारना चाहते हैं. तब अपने परिवार के साथ बरगी डैम, डुमना नेचर पार्क, खंडारी डैम सहित अन्य प्लेसो में जाकर वीकेंड का लुफ्त उठा सकते हैं.

homemadhya-pradesh

मौसम की शरारतें! छाए रहेंगे बादल, छुप-छुप कर निकलेगी धूप, और फिर होगी बारिश



Source link