Live now
Last Updated:
MP Live News: मध्यप्रदेश के हर कोने से ताजा खबरों के लिए News18 से जुड़े रहें. यहां आपको राजनीतिक हलचल, क्राइम, प्राकृतिक आपदाएं, स्थानीय विकास तक हर क्षेत्र की बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी खबरें मिलेंगी.
सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मद्रासी बस्ती, हर्षवर्धन नगर, पंचशील नगर, राहुल नगर और कस्तूरी नगर में बिजली गुल रहेगी. वहीं, सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक सिंधी कॉलोनी, शाहजहानाबाद और कबीरा अपार्टमेंट में कटौती की जाएगी. इसके अलावा सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक पुष्पा नगर, महामाई बाग और कम्मू का बाग क्षेत्र के उपभोक्ता प्रभावित होंगे.
दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक बैरागढ़ मंडी, बिसन खेड़ी और आसपास के अन्य इलाकों में बिजली सप्लाई ठप रहेगी. लगातार हो रही बिजली कटौती से लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है. गर्मी के मौसम में बढ़ती कटौती से नागरिकों में नाराजगी भी देखी जा रही है. प्रशासन ने नागरिकों से संयम बरतने की अपील की है.