PM रिपोर्ट में महिला के मर्डर की पुष्टि: पति जबलपुर ऑर्डनेंस फैक्ट्री में कार्यरत; कटनी में घटना के समय अकेली थी महिला – Katni News

PM रिपोर्ट में महिला के मर्डर की पुष्टि:  पति जबलपुर ऑर्डनेंस फैक्ट्री में कार्यरत; कटनी में घटना के समय अकेली थी महिला – Katni News



घटना स्थल पर जांच करने पहुंची पुलिस।

कटनी जिले के दसरमन गांव में 52 वर्षीय नीतू जायसवाल मौत के मामले में नया खुलासा हुआ। शनिवार को आई पीएम रिपोर्ट में महिला की गोली मार हत्या करने की पुष्टि हुई है।

.

पुलिस ने बताया है कि नीतू जायसवाल अपने घर में अकेली रहती थीं। उनके पति जबलपुर ऑर्डनेंस फैक्ट्री में कार्यरत हैं। शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में नीतू की मौत हुई थी। शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमरिया पान में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमॉर्टम में गोली लगने से मौत की पुष्टि हुई है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी शाहिद खान को जांच के निर्देश दिए।

थाना प्रभारी शाहिद खान ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।



Source link