Last Updated:
Saiyaara Movie Public Review: देशभर में बॉलीवुड की नई मूवी सैयारा युवाओं के बीच खासा चर्चा का हॉट टॉपिक बन चुकी है. इस मूवी में आहान पांडे और अनिता पद्दा पहली बार बड़ी स्क्रीन पर साथ दिख रहे हैं. अब फिल्म देखकर…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- आहान-अनीता की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीता
- भोपाल में सैयारा मूवी का रोमांस का जादू छाया
- युवाओं के बीच सैयारा मूवी का क्रेज बढ़ा
रोमांस और ड्रामा से सजी सैयारा मूवी को डायरेक्टर मोहित सूरी ने तैयार किया है. अब राजधानी भोपाल की पब्लिक को कैसी लगी ये मूवी और जनता ने 5 में से कितने स्टारों से नवाजा, देखिए बॉलीवुड मसाला पर खास रिपोर्ट.
सैयारा मूवी का क्रेज युवाओं के बीच खूब दिख रहा है. इसकी झलक राजधानी के सिनेमाघरों में दिख रही है, जहां बड़ी संख्या में कपल और यूथ बॉलीवुड की इस नई फिल्म को देखने पहुंच रहा है. भोपाल में मूवी देखकर बाहर निकल रहे दर्शकों में एक फैन ने कहा कि, मूवी बहुत अच्छी लगी और इमोशनल है. आहान पांडे की एक्टिंग को लेकर बात लोगों ने कहा कि, एक्टिंग अच्छी है और मूवी देखने लायक है. दर्शक ने फिल्म को 5 में से 5 स्टार दिए.
किसी ने 2 नंबर दिए तो किसी को खूब पसंद आई
राजधानी भोपाल में सैयारा मूवी को लेकर दर्शकों के बीच मिला जुला रिएक्शन देखने को मिला. जहां कुछ लोगों ने मूवी को बेकार बताते हुए 1 और 2 नंबर दिए तो वहीं गर्ल्स को ये फिल्म खूब भा रही है. Local18 से बात करते हुए गर्ल्स ने मूवी को शानदार बताया और फिल्म को 5 नही सीधे 10 स्टार दिए हैं.
सैयारा फिल्म को युवा खूब पसंद कर रहे हैं. जिसके पीछे प्रमुख वजह फिल्म में रोमांस और गानों का होना है. इतना ही नही इस फिल्म को एक ऐसी कहानी के तौर पर दिखाया गया है, जिससे यंगस्टर्स को फिल्म पसंद आ रही है.
Local18 Rating: 3.5/5 ⭐
Release Date: 18/July/25
Watch Time: 2h 30min
Starting: Ahaan Pandey, Aneeta Padda
Director: Mohit Suri