Last Updated:
Monsoon Bike Keeping Tips: बारिश के मौसम का मिजाज भले ही शानदार हो, लेकिन यह मौसम हमारी बाइक के लिए कई अड़चन पैदा कर सकता है. इसीलिए मौसम के मिजाज का लुफ्त उठाते-उठाते अपनी बाइक का भी जरूर ध्यान रखें… क्योंकि…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- बाइक के इलेक्ट्रिक पार्ट्स को पानी से बचाएं
- ब्रेकिंग सिस्टम की ग्रिप कमजोर हो सकती है
- बाइक की स्पीड नॉर्मल रखें, तेज रफ्तार से बचें
मैकेनिक अंकित बर्मन ने बताया लगातार नमी और ठंड होने के चलते बैटरी भी कमजोर हो जाती है. दूसरी तरफ ज्यादा बारिश में साइलेंसर में पानी चला जाता है और बाइक चालू करने में भी काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता है, इसलिए इन सभी बातों का ध्यान रखना चाहिए और यह गलती नहीं करना चाहिए. बाइक को मेंटेन रखने के साथ ही नियमित रूप से मैकेनिक को दिखाना चाहिए. जिससे और मौके में बाइक धोखा न दे सकें.
इस तरह बाइक से राइडिंग हो सकती है आसान
बारिश के मौसम में बाइक की स्पीड नॉर्मल ही रखें. तेज रफ्तार से फिसलन भरी सड़क पर कंट्रोल न होने से एक्सीडेंट होने की संभावना बनी रहती है. अचानक ब्रेक लगाने से बाइक स्लिप हो जाती है. साथ ही सेफ्टी किट अपने साथ जरूर रखें, हेलमेट के साथ सेफ्टी किट, मेडिसिन किट जरूर रखें. बाइक चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें, ध्यान बिल्कुल सामने होना चाहिए. ऐसा करने से सफर आसान हो जाएगा और मुश्किलें नहीं होगी.
यह छोटी चीज, जिसे कर देते हैं नजर अंदाज
अक्सर तेज रफ्तार के कारण बाइक में नियंत्रण को देते हैं. जिसके चलते गड्ढों में टायर चले जाते हैं. जिसके कारण टायर पंचर होने की संभावना होती है. बारिश में अक्सर ब्रेक की जांच हम नहीं करते, इसीलिए बाइक चालू करने से पहले ब्रेक को भी चेक करना चाहिए साथ ही टायर में हवा जरूर चेक करनी चाहिए, जिससे पंचर या टायर खराब होने से बचा जा सके.