Tips And Tricks: बारिश में बाइक के साथ भूल कर भी न करें ये गलतियां, नहीं तो रास्ते में दे देगी धोखा!

Tips And Tricks: बारिश में बाइक के साथ भूल कर भी न करें ये गलतियां, नहीं तो रास्ते में दे देगी धोखा!


Last Updated:

Monsoon Bike Keeping Tips: बारिश के मौसम का मिजाज भले ही शानदार हो, लेकिन यह मौसम हमारी बाइक के लिए कई अड़चन पैदा कर सकता है. इसीलिए मौसम के मिजाज का लुफ्त उठाते-उठाते अपनी बाइक का भी जरूर ध्यान रखें… क्योंकि…और पढ़ें

हाइलाइट्स

  • बाइक के इलेक्ट्रिक पार्ट्स को पानी से बचाएं
  • ब्रेकिंग सिस्टम की ग्रिप कमजोर हो सकती है
  • बाइक की स्पीड नॉर्मल रखें, तेज रफ्तार से बचें
Tips And Tricks: बारिश के मौसम का मिजाज भले ही शानदार हो, लेकिन यह मौसम बाइक के लिए कई अड़चन पैदा कर सकता है, इसलिए मौसम के मिजाज का लुत्फ उठाते-उठाते अपनी बाइक का भी जरूर ध्यान रखें. क्योंकि, ऐसा नहीं किया तो बाइक कभी भी कहीं भी रास्ते में धोखा दे सकती है. अक्सर छोटी-छोटी लापरवाही ही परेशानी का सबक बनती है.

ऐसे में इलेक्ट्रिक पार्ट्स या स्पार्क प्लग में पानी जाने से बाइक स्टार्ट नहीं होती है. बारिश में ब्रेकिंग सिस्टम की ग्रिप कमजोर पड़ जाती है. जिससे गाड़ी फिसलने की पूरी संभावना होती है. बारिश के पानी से चैन भी खराब होती है, जिसमें जंग तक लग जाती है. वायरिंग सिस्टम में भी ध्यान देना जरूरी होता है क्योंकि पानी जाने से ठीक से वायरिंग भी काम नहीं करती.
बाइक को मेंटेन रखना सबसे जरूरी
मैकेनिक अंकित बर्मन ने बताया लगातार नमी और ठंड होने के चलते बैटरी भी कमजोर हो जाती है. दूसरी तरफ ज्यादा बारिश में साइलेंसर में पानी चला जाता है और बाइक चालू करने में भी काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता है, इसलिए इन सभी बातों का ध्यान रखना चाहिए और यह गलती नहीं करना चाहिए. बाइक को मेंटेन रखने के साथ ही नियमित रूप से मैकेनिक को दिखाना चाहिए. जिससे और मौके में बाइक धोखा न दे सकें.

इस तरह बाइक से राइडिंग हो सकती है आसान 
बारिश के मौसम में बाइक की स्पीड नॉर्मल ही रखें. तेज रफ्तार से फिसलन भरी सड़क पर कंट्रोल न होने से एक्सीडेंट होने की संभावना बनी रहती है. अचानक ब्रेक लगाने से बाइक स्लिप हो जाती है. साथ ही सेफ्टी किट अपने साथ जरूर रखें, हेलमेट के साथ सेफ्टी किट, मेडिसिन किट जरूर रखें. बाइक चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें, ध्यान बिल्कुल सामने होना चाहिए. ऐसा करने से सफर आसान हो जाएगा और मुश्किलें नहीं होगी.

यह छोटी चीज, जिसे कर देते हैं नजर अंदाज 
अक्सर तेज रफ्तार के कारण बाइक में नियंत्रण को देते हैं. जिसके चलते गड्ढों में टायर चले जाते हैं. जिसके कारण टायर पंचर होने की संभावना होती है. बारिश में अक्सर ब्रेक की जांच हम नहीं करते, इसीलिए बाइक चालू करने से पहले ब्रेक को भी चेक करना चाहिए साथ ही टायर में हवा जरूर चेक करनी चाहिए, जिससे पंचर या टायर खराब होने से बचा जा सके.

homelifestyle

बारिश में बाइक के साथ भूलकर भी न करें ये गलतियां, नहीं तो रास्ते में देगी धोखा



Source link