‘अच्‍छे संस्‍कार दो’, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बोले- मुस्लिम लड़के हिंदू नाम रखकर हमारी बेटियों को फंसा रहे

‘अच्‍छे संस्‍कार दो’, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बोले- मुस्लिम लड़के हिंदू नाम रखकर हमारी बेटियों को फंसा रहे


Last Updated:

इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ‘लव जिहाद’ को लेकर तीखा बयान दिया. उन्होंने कहा कि मुस्लिम लड़के हिंदू नाम रखकर बेटियों को फंसा रहे हैं और उनकी जिंदगी बर्ब…और पढ़ें

इंदौर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा बेटियों को संस्‍कार दो.

हाइलाइट्स

  • इंदौर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान
  • मुस्लिम लड़के हिंदू नाम रखकर हिंदू लड़कियों को फंसा रहे
  • माताएं-बहने अपनी बेटियों को अच्‍छे संस्‍कार दें, उन्‍हें बचाएं
मिथिलेश गुप्‍ता
इंदौर.
मध्य प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता और कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में एक कार्यक्रम के दौरान ‘लव जिहाद’ और ‘संस्कार’ को लेकर तीखी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि “हिंदू बेटियों के खिलाफ एक गहरा षड्यंत्र चल रहा है. मुस्लिम युवक हिंदू नाम रखकर हमारी बेटियों को फंसा रहे हैं और उनकी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं.” कार्यक्रम में मंच से संबोधित करते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि हर माता-पिता की जिम्मेदारी है कि वे बेटियों को अच्छे संस्कार दें. उन्हें रामायण और रामचरितमानस पढ़ाएं, ताकि वे सही और गलत में फर्क समझ सकें.

उन्होंने सोनम रघुवंशी का उदाहरण देते हुए कहा कि राजा रघुवंशी हत्याकांड में लिप्त सोनम को अगर समय रहते अच्छे संस्कार मिलते, तो शायद आज उसका परिवार शर्मिंदगी नहीं झेलता. विजयवर्गीय बोले- आज जो कुछ सोनम ने किया, वह सिर्फ संस्कारों की कमी का नतीजा है. उन्होंने कहा कि बेटियों को यह समझाओं कि दोस्‍ती ना करें. उन्‍होंने यह भी जोड़ा कि ‘अगर बेटियों को किसी से दोस्ती करनी ही है तो उससे पहले उसके माता-पिता, परिवार की पहचान की जांच करनी चाहिए.’

135 पार्कों में ओपन जिम और झूलों-चक्री जैसी सुविधाओं का शुभारंभ
कार्यक्रम के दौरान विजयवर्गीय ने अपने राजनीतिक जीवन को जनसेवा का पवित्र माध्यम बताते हुए कहा कि वे सिर्फ राजनीति नहीं, समाज निर्माण के लिए भी प्रतिबद्ध हैं. इसी क्रम में उन्होंने अपने क्षेत्र के 135 पार्कों में ओपन जिम और झूलों-चक्री जैसी सुविधाओं का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल बच्चों के शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाएगी, बल्कि सामाजिक मेल-जोल और परिवारिक संवाद को भी बढ़ावा देगी. स्वच्छता पर भी विजयवर्गीय ने गर्व जताते हुए कहा कि इंदौर को स्वच्छता का महागुरु बनाने में सफाई मित्रों की बड़ी भूमिका है. उन्होंने नगर निगम के कर्मियों का सम्मान भी किया.

मेरे परिवार में 10 दोहे पढ़ने को कहा जाता था 
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मेरे परिवार में मुझसे जब मैं छोटा था तो सुबह उठते ही श्री रामचरित मानस के 10 दोहे पढ़ने को कहा जाता था. उसके बाद ही पीने के लिए दूध मिलता था. दोपहर के भोजन के समय फिर श्री रामचरित मानस के 10 दोहे पढ़ने होते थे. इसके बाद रात में सोने से पहले 10 दोहे फिर पढ़ने होते थे, अगर थकान के कारण दोहे पढ़ते समय रात के समय नींद आ जाए तो मार पड़ती थी कि पहले 10 दोहे पूरे करो फिर सोना.

Sumit verma

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें

homemadhya-pradesh

मंत्री कैलाश बोले- मुस्लिम लड़के हिंदू नाम रखकर हमारी बेटियों को फंसा रहे



Source link