अपने ही जिगरी दोस्त के लिए विलेन बन गए रोहित शर्मा, अचानक खत्म कर दिया टेस्ट करियर!

अपने ही जिगरी दोस्त के लिए विलेन बन गए रोहित शर्मा, अचानक खत्म कर दिया टेस्ट करियर!


रोहित शर्मा टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. फिलहाल वह भारत की वनडे टीम के ही कप्तान हैं. रोहित शर्मा के नाम बल्लेबाजी के कई बड़े रिकॉर्ड्स दर्ज हैं. पहले रोहित शर्मा को सिर्फ वनडे और टी20 क्रिकेट में अच्छा बल्लेबाज माना जाता था, लेकिन बाद में रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में भी महानता के स्तर को छुआ. बता दें कि रोहित शर्मा ने जब टीम इंडिया में टेस्ट ओपनर के तौर पर अपनी जगह पक्की की थी तो इसके चलते एक बल्लेबाज का टेस्ट करियर हमेशा-हमेशा के लिए खत्म हो गया.

अपने ही जिगरी दोस्त के लिए विलेन बन गए रोहित शर्मा!

रोहित शर्मा ने जब टीम इंडिया में टेस्ट ओपनर के तौर पर अपना दबदबा बनाया तभी से कई ओपनर्स को टीम से बाहर ही बैठना पड़ा. इन्हीं खिलाड़ियों में से एक दिग्गज का टेस्ट करियर ही खत्म हो गया. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि रोहित शर्मा का ही जिगरी दोस्त है. रोहित शर्मा के दोस्त शिखर धवन टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर हुआ करते थे. शिखर धवन ने मोहाली में अपने डेब्यू टेस्ट में 16 मार्च 2013 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 174 गेंदों पर 187 रन ठोक दिए थे. शिखर धवन की पारी में 33 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. बाएं हाथ के इस विस्फोटक ओपनर ने टीम इंडिया को कई यादगार पल दिए हैं. शिखर धवन ने अपने टेस्ट डेब्यू में केवल 85 गेंदों ही शतक ठोक दिया था. शिखर धवन टेस्ट डेब्यू पर दुनिया में सबसे तेज शतक ठोकने वाले बल्लेबाज बन गए थे.

मजबूरी में लेना पड़ा संन्यास

शिखर धवन भारतीय टीम की बल्लेबाजी क्रम के मजबूत स्तंभ रहे हैं. शिखर धवन ने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. शिखर धवन ने टीम इंडिया के लिए 34 टेस्ट मैचों में 2315 रन, 167 वनडे मैचों में 6793 रन बनाए और 68 T20I मैचों में 1759 रन बनाए हैं. बता दें कि साल 2024 में शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. शिखर धवन ने अपना आखिरी टेस्ट मैच सितंबर 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल के मैदान पर खेला था. इस मैच के बाद शिखर धवन की टेस्ट टीम में कभी भी वापसी नहीं हो पाई. अक्टूबर 2019 में तत्कालीन कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा को परमानेंट टेस्ट ओपनर बना दिया. इसी के साथ ही शिखर धवन के लिए भारतीय टेस्ट टीम के दरवाजे बंद हो गए.

रोहित के साथ थी सुपरहिट जोड़ी

2013 चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रोहित शर्मा और शिखर धवन को ओपनिंग करने के लिए उतारा था. तभी से ये दोनों भारतीय बल्लेबाजी की नींव बन गए थे. इन्होंने मिलकर टॉप ऑर्डर में ढेरों रन कूटे थे. रोहित के साथ धवन ने दुनिया के हर मैदान में रन बनाए. बड़े से बड़े गेंदबाज इन की बल्लेबाजी देखकर दांतो तले उंगलियां दबा लेते थे. हालांकि शिखर धवन का इंटरनेशनल करियर उम्मीद के मुताबिक ज्यादा लंबा नहीं चल पाया.

रोहित शर्मा का टेस्ट करियर

रोहित शर्मा ने भारत के लिए 67 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 40.58 की बेहतरीन औसत से 4301 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा के नाम टेस्ट क्रिकेट में 12 शतक और 18 अर्धशतक दर्ज हैं. रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट में बेस्ट स्कोर 212 रन है. रोहित शर्मा अब टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. फिलहाल वह भारत की वनडे टीम के ही कप्तान हैं.



Source link