अब नहीं जाना पड़ेगा मंदिर – घर बैठे करवाएं महामृत्युंजय जाप और नवग्रह शांति पूजा, जानें पूरी प्रक्रिया

अब नहीं जाना पड़ेगा मंदिर – घर बैठे करवाएं महामृत्युंजय जाप और नवग्रह शांति पूजा, जानें पूरी प्रक्रिया


खंडवा. खंडवा जिले की पवित्र तीर्थनगरी ओंकारेश्वर अब श्रद्धालुओं के लिए और भी सहज हो गई है. यहां आने की मजबूरी अब नहीं रही, क्योंकि अब आप अपने घर से ही भगवान ओंकारेश्वर का पूजन और दर्शन कर सकते हैं – वो भी पूरी विधि-विधान के साथ. चाहे आप देश में हों या विदेश में, अब ओंकारेश्वर मंदिर की ऑनलाइन सुविधा से आप सीधे मंदिर से जुड़ सकते हैं.

अब भीड़ नहीं, ऑनलाइन दर्शन
ओंकारेश्वर मंदिर ट्रस्ट ने भक्तों की सुविधा को देखते हुए ऑनलाइन सेवा की शुरुआत की है. अब ”शीघ्र दर्शन” के लिए ₹300 की टिकट वेबसाइट पर उपलब्ध है, जिससे भीड़-भाड़ से बचते हुए आप समय पर दर्शन कर सकते हैं. यह सुविधा खास तौर पर उन श्रद्धालुओं के लिए फायदेमंद है जो स्वास्थ्य, समय या दूरी के कारण मंदिर नहीं आ सकते.

कौन-कौन सी पूजा घर बैठे हो सकती है?
मंदिर ट्रस्ट द्वारा ई-अराधना पोर्टल के माध्यम से अब कई धार्मिक अनुष्ठान ऑनलाइन करवाए जा सकते हैं. इनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:–
महामृत्युंजय जापयह जाप जीवन के संकटों को टालने और स्वास्थ्य लाभ हेतु अत्यंत प्रभावी माना जाता है. अब यह पूजा आप अपने नाम और गोत्र से मंदिर में ऑनलाइन बुक करवा सकते हैं.
नवग्रह शांति पूजाग्रहों के अशुभ प्रभाव को शांत करने के लिए यह पूजा प्रमुख है. जन्मपत्रिका के अनुसार यदि कोई ग्रह दोष है तो यह अनुष्ठान अत्यंत लाभकारी सिद्ध होता है.
लघु रुद्राभिषेक व पंचामृत पूजनभगवान शिव को समर्पित यह पूजन भक्तों के कल्याण के लिए किया जाता है.
कालसर्प दोष निवारण पूजायदि कुंडली में कालसर्प योग हो तो यह पूजा करवाना शुभ माना गया है.
पार्थेश्वर पूजन एवं चिंतामणि पार्थेश्वर पूजाशिवलिंग रूप में विशेष पूजन क्रिया जो मानसिक शांति और पारिवारिक सुख के लिए की जाती है. जलाभिषेक सेवाशिवलिंग पर पवित्र जल से अभिषेक अब आप मंदिर में अपने नाम से करवा सकते हैं.

कैसे करें बुकिंग?
इन सभी सेवाओं को आप मंदिर की वेबसाइट या अधिकृत पोर्टल पर जाकर बुक कर सकते हैं. वेबसाइट पर आपको विकल्प मिलेगा – किस पूजा के लिए, किस तिथि को, किस नाम और गोत्र से करवाना है. सभी पूजन मंदिर के अनुभवी पुजारियों द्वारा शास्त्रों के अनुसार करवाए जाते हैं और संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग या लाइव स्ट्रीमिंग भी श्रद्धालु को उपलब्ध कराई जाती है.

धर्मशाला बुकिंग भी ऑनलाइन
मंदिर परिसर के पास स्थित विश्रामालय (धर्मशालाएं) की बुकिंग भी अब ऑनलाइन उपलब्ध है. यदि आप दर्शन हेतु ओंकारेश्वर आ रहे हैं तो ठहरने की सुविधा पहले से सुनिश्चित कर सकते हैं.

यह सुविधा किसके लिए है?
देश-विदेश में रहने वाले भक्त जो ओंकारेश्वर नहीं आ सकते.
बुजुर्ग, बीमार, या व्यस्त श्रद्धालु जो घर से ही पूजा करवाना चाहते हैं.
धार्मिक अनुश्ठानों की विधिवत पूर्ति करवाना चाहते हैं बिना समय गंवाए.

क्यों करें ऑनलाइन पूजा?
यह पूरी तरह प्रमाणिक है.
शुद्ध वैदिक मंत्रों और विधि से पूजा करवाई जाती है.
सभी पूजा आपके नाम, गोत्र और उद्देश्य के अनुसार होती है.
मंदिर की मान्यता और शक्ति का लाभ घर बैठे मिलता है.
ओंकारेश्वर जैसे शक्तिपीठ अब तकनीक से जुड़कर श्रद्धा को और सरल बना रहे हैं. ऑनलाइन पूजा सुविधा न केवल समय की बचत करती है, बल्कि हजारों किलोमीटर दूर बैठे भक्तों को भी आध्यात्मिक ऊर्जा और शांति प्रदान करती है. यदि आप किसी परेशानी, बीमारी या ग्रह दोष से परेशान हैं, तो एक बार ओंकारेश्वर धाम की इस ई-सेवा का लाभ जरूर उठाइए.



Source link