अश्विन से जलते हैं हरभजन…मनमुटाव पर तोड़ी चुप्पी, कर दिया दूध का दूध और पानी का पानी

अश्विन से जलते हैं हरभजन…मनमुटाव पर तोड़ी चुप्पी, कर दिया दूध का दूध और पानी का पानी


Harbhajan vs Ashwin: भारत के दो महान ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और हरभजन सिंह अक्सर अपनी ‘अनकही प्रतिद्वंद्विता’ को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र रहे हैं. हरभजन और अश्विन भारतीय टीम में अलग-अलग दौर में खेले, लेकिन इन दोनों के बीच के ‘लव-हेट रिलेशनशिप’ के बारे में बहुत कुछ कहा और लिखा गया. जब अश्विन ने भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में अपना करियर समाप्त किया, तो हरभजन ने अक्सर इस पर बात की है कि भारत में पिछले 5-7 सालों से स्पिनरों के लिए पिचें कितनी मददगार रही हैं.

साथ आए दो दिग्गज स्पिनर

कुछ लोग तो यह भी दावा करते हैं कि हरभजन भारतीय टीम के लिए अश्विन की उपलब्धियों से जलते हैं. ऐसा इसलिए कि अश्विन भी ऑफ स्पिनर ही थे. तमिलनाडु के इस स्पिनर द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में एक-दूसरे के सामने बैठे दोनों दिग्गजों ने सोशल मीडिया पर चल रही इस अफवाह को सुलझाने का फैसला किया. अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर ‘कुट्टी स्टोरीज’ के टीजर में कहा, ”यह पूरी जलन वाली बात का सबसे पहले मैं आपको जवाब दूं. लोग हर चीज को अपने नजरिए से देखते हैं. उदाहरण के लिए, यदि वे मुझ पर कोई टिप्पणी कर रहे हैं तो उनका मानना है कि दूसरे भी दुनिया को उनकी आंखों से देखेंगे.”

अश्विन ने आलोचकों को लताड़ा

अश्विन ने इस बारे में हरभजन सिंह से इस मुद्दे को लेकर सवाल भी किया और अपनी राय भी रखी. अश्विन ने कहा कि ‘जलन’ की बात लोगों के अपने दृष्टिकोण और मानसिकता से आती है. कुछ लोगों को लगता है कि उनके दृष्टिकोण को दुनिया भर में सभी मानेंगे, लेकिन ऐसा नहीं है. अश्विन ने जोर देकर कहा, ”यह पूरी जलन वाली बात, इससे पहले कि मैं आपको इसका जवाब दूं, मुझे कुछ स्पष्ट करने दें. लोग हर चीज को अपने नजरिए से देखते हैं. उदाहरण के लिए, यदि वे मुझ पर कोई टिप्पणी कर रहे हैं, तो उनका मानना है कि दूसरे भी दुनिया को उनकी आंखों से देखेंगे.”

ये भी पढ़ें: कौन हैं स्मृति मंधाना के बॉयफ्रेंड? बर्थडे पर यूं लुटाया स्टार क्रिकेटर पर प्यार, फिल्मी है लव स्टोरी

हरभजन का सवाल और अश्विन का दिलचस्प जवाब

हरभजन ने पूछा, ”क्या आपको लगता है कि मैं आपसे जलता हूं? आप आज मेरे साथ बैठे हैं और हमने विस्तार से बात की है. क्या आपको लगता है कि मैं उस तरह का व्यक्ति हूं?” अश्विन ने हरभजन के इस पलटवार वाले सवाल का काफी दिलचस्प जवाब दिया. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें उनसे कभी जलन हुई भी हो तो वह भावना जायज थी. उन्होंने अपना उदाहरण भी दिया. अश्विन ने कहा कि कुछ लोगों को लगता है कि वॉशिंगटन सुंदर के आगे बढ़ने के कारण उन्होंने संन्यास ले लिया.

‘सब दूसरों का नजरिया है’

अश्विन ने कहा, ”भले ही आपको एक समय पर जलन हुई हो, मुझे लगता है कि यह जायज है. यही मेरा मुद्दा है और मैं इसे कभी गलत नहीं मानूंगा क्योंकि हम सभी इंसान हैं. स्वाभाविक रूप से, ऐसा होना तय है. कुछ लोगों का मानना है कि मैंने संन्यास ले लिया क्योंकि वॉशिंगटन सुंदर सुर्खियों में हैं. यह सब दूसरों का नजरिया है.”

ये भी पढ़ें: चेतेश्वर पुजारा ने चुनी भारत-इंग्लैंड की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग XI…गौतम गंभीर और रोहित शर्मा OUT, राहुल द्रविड़ ओपनर

FAQ: 

1. भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट किसने लिए?
उत्तर:
भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट अनिल कुंबले ने लिए हैं. उन्होंने 132 मैचों में 629 विकेट झटके हैं. उनके बाद रविचंद्रन अश्विन ने 106 मैचों में 537, कपिल देव ने 131 मैचों में 434 और हरभजन सिंह ने 103 मैचों में 417 विकेट लिए हैं.

2. अश्विन का भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 में प्रदर्शन कैसा रहा?
उत्तर:
अश्विन ने भारत के लिए 106 मैचों में 537, 116 वनडे मैचों में 156 और 65 टी20 मुकाबलों में 72 विकेट अपने नाम किए हैं.

3. हरभजन सिंह का टेस्ट, वनडे और टी20 में कैसा रिकॉर्ड है?
उत्तर:
हरभजन सिंह ने भारत के लिए 1998 से 2016 तक खेला. इस दौरान 103 मैचों में 417 विकेट, 236 वनडे मैचों में 269 और 28 टी20 मैचों में 25 विकेट लिए हैं.



Source link