आपको मेरे से जलन होती है तो ….हरभजन और अश्विन के मनमुटाव सच्चाई सबके सामने

आपको मेरे से जलन होती है तो ….हरभजन और अश्विन के मनमुटाव सच्चाई सबके सामने


Last Updated:

Harbhajan Singh vs R ashwin : पूर्व भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने महान स्पिनर में शुमार हरभजन सिंह का इंटरव्यू किया. उन्होंने पूछा क्या आपको मेरे से जलन होती थी.

हरभजन सिंह और आर अश्विन

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह और आर अश्विन के बीच रिश्ते कैसे हैं ये अब सबके सामने है. इन दोनों दिग्गजों को लेकर काफी खबरें सामने आई थी लेकिन अब उन तमाम बातों की सच्चाई सामने आ गई है. अश्विन ने अपने सीनियर भज्जी का इंटरव्यू किया है. जब अश्विन ने टीम इंडिया में जगह बनाई तो भज्जी को बाहर जाना पड़ा था. इसी वजह से दोनों के बीच मनमुटाव की खबरें सामने आई थी.

रविचंद्रन अश्विन और हरभजन सिंह ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक रूप से साफ कर दिया है. अश्विन के यूट्यूब चैनल शो #KuttiStoriesWithAsh पर एक इंटरव्यू में, जिसका ट्रेलर शनिवार को रिलीज हुआ, दोनों महान ऑफ-स्पिनर्स ने इस बारे में बात की कि क्या हरभजन कभी अश्विन से जलते थे जब बाद में उन्होंने भारतीय पुरुष टीम में हरभजन की जगह ली.

View this post on Instagram





Source link