आलीराजपुर में झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से मरीज की मौत: सीने में दर्द के बाद लगाया था इंजेक्शन; परिजनों ने थाने में रखा शव – alirajpur News

आलीराजपुर में झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से मरीज की मौत:  सीने में दर्द के बाद लगाया था इंजेक्शन; परिजनों ने थाने में रखा शव – alirajpur News


आलीराजपुर के नानपुर में रविवार सुबह एक झोलाछाप डॉक्टर के लगाए गए इंजेक्शन से 35 वर्षीय जेराम बघेल की मौत हो गई। घटना के बाद परिजन शव लेकर थाने पहुंचे और डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को हिरासत में ले लिया।

.

थाने के बाहर मौजूद मृतक के परिजन।

इंजेक्शन लगाते ही मौत

मृतक के भाई सुखराम ने बताया कि जेराम बेगड़ी पटेल फलिया के रहने वाला था। जेराम को सीने में दर्द की शिकायत थी। उन्हें पहले नानपुर अस्पताल ले जाया गया। वहां कोई डॉक्टर नहीं मिलने पर उन्हें झोलाछाप डॉक्टर बिट्टू के पास ले जाया गया। डॉक्टर बिट्टू ने जेराम को इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगने के बाद जेराम की तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई। कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई।

आक्रोशित परिजन मृतक के शव को थाने ले गए। उन्होंने झोलाछाप डॉक्टर को भी थाने ले जाकर कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलते ही एसडीओपी मौके पर पहुंच गए। मामले की जांच जारी है।



Source link