इंदौर में किन्नरो ने बताया संपत्ति का विवाद: कहा- सपना करती थी प्रताड़ित, समुदाय ने लगाए कई आरोप – Indore News

इंदौर में किन्नरो ने बताया संपत्ति का विवाद:  कहा- सपना करती थी प्रताड़ित, समुदाय ने लगाए कई आरोप – Indore News



इंदौर में किन्नर समुदाय ने सपना गुरू पर आरोप लगाए है। उनका कहना है कि पूरा झगड़ा संपति को लेकर है। राजा हाशमी के साथ मिलकर वह कई किन्नरों को प्रताड़ित करती थी। इसलिए उन्होंने उसे बाहर कर दिया। किन्नरों का कहना है कि पायल हाजी और सीमा पर उनका कोई आरोप न

.

नंदलालपुरा से किन्नर समुदाय का एक गुट शनिवार को सीमा और पायल के बीच चल रहे विवाद को लेकर मीडिया से मिला। इस दौरान गोल्डन बाई ने आरोप लगाया कि सीमा गुरू उन्हें राजा हाशमी के साथ प्रताड़ित करती थी। वह नंदलालपुरा किन्नर संपति पर कब्जा करना चाहती थी। इसलिए उसे हटाया गया।

पायल उर्फ नईम अंसारी और मोहिनी गुरू पर कराया था हमला किन्नर समुदाय ने बताया कि 2009 में पायल उर्फ नईम अंसारी और मोहिनी गुरू पर सपना और अन्य लोगों ने हमला कराया था। जिसमें मोहिनी गुरू की मौत हो गई। इसमें अदद पार्टी को सजा भी हुई थी। किन्नरों ने कहा कि वह लडाई झगड़ों से दूर रहते है। उन पर इतने आरोप लगते है। तो उन्हें मीडिया से बात करने आना पड़ा। उन्होंने बताया कि कलेक्टर और पुलिस प्रशासन ने भी उन्हें माफी दे दी है।

पायल और सीमा नहीं पहुंचे पायल और सीमा पर लगे आरोपों को लेकर गोल्डन और अन्य किन्नरों ने कहा कि हमने उन पर आरोप लगाए थे। इसलिए हम आरोप वापस ले रहे है। हमारी कोई लड़ाई थी। सपना गुरू ने ही सबको भड़काया था। वह सब पर झूठा आरोप लगाए है। हालांकि इस दौरान पायल और सीमा मीडिया के सामने नहीं आए।

करिश्मा किन्नर को लेकर किन्नर समुदाय में नाराजगी करिश्मा किन्नर के ड्रग्स लेने और उसकी मां की मौत के मामले में किन्नर समुदाय ने करिश्मा पर ही आरोप लगाए। दैनिक भास्कर से चर्चा में किन्नर समुदाय ने दावा किया कि उसे कई बार हमने ही उसे ड्रग्स लेने से रोका है। यदि उसकी मां की हत्या हुई है तो इस की निष्पक्ष जांच होना चाहिए। इस मामले में प्रकाशित खबरों को भी किन्नर समुदाय ने भ्रामक बताया।



Source link