इंदौर के द्वारकापुरी में रहने वाली एक 13 साल की नाबालिग लड़की ने सुसाइड कर लिया। जब मां घर आई तो घटना की जानकारी लगी। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।
.
टीआई सुशील पटेल के मुताबिक अंजलि(13) पुत्री माखनलाल मीणा निवासी द्वारकापुरी ने अपने घर में शनिवार को फांसी लगा ली। परिवार मे मां रंजना ने पुलिस को शनिवार शाम जानकारी दी थी। मां घर से कुछ ही दूरी पर सिलाई की दुकान चलाती है। अंजलि स्कूल से छूटने के बाद मां से मिलने दुकान जाती थी। शनिवार को वह दुकान पर नहीं आई। इसलिए मां शाम में उसे देखने पहुंची थी। जब दरवाजा नहीं खुला तो अंदर झांककर देखा तो बेटी फंदे पर लटकी थी। अंजलि नौवीं कक्षा की पढ़ाई करती है। उसका एक छोटा भाई है।
पिता धामनोद गए थे
अंजलि के पिता निजी कंपनी में काम करते है। शनिवार को काम को लेकर वह धामनोद गए थे। उन्हें भी पत्नी रंजना ने जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक अभी कमरे से किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। मोबाइल में अभी कुछ खास जानकारी हाथ नही आई है। अंजलि की स्कूल के दोस्तो से पुलिस पूछताछ कर रही है। पोस्टमॉर्टम कर शव काे परिजनों को सौपा गया है।