उज्जैन महाकाल के दर्शन करने गए परिवार के घर चोरी: नरसिंहपुर में अलमारी-लॉकर से 5 लाख के नकदी और जेवरात ले गए – Narsinghpur News

उज्जैन महाकाल के दर्शन करने गए परिवार के घर चोरी:  नरसिंहपुर में अलमारी-लॉकर से 5 लाख के नकदी और जेवरात ले गए – Narsinghpur News


नरसिंहपुर के गोकुल नगर में रविवार को चोरी हो गई। हेमराज सेन अपने परिवार के साथ महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन गए थे। वापस लौटने पर उन्हें घर के मेन गेट और मुख्य दरवाजे के ताले टूटे मिले।

.

घर के अंदर का नजारा देख परिवार के होश उड़ गए। अलमारी और लॉकर टूटे हुए थे। चोर करीब एक लाख रुपए नकद और चार लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। कमरे में सारा सामान पलंग पर बिखरा हुआ था।

हेमराज एक दुकान में काम करते हैं। उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। श्रावण मास के चलते वे शनिवार को उज्जैन गए थे। रविवार शाम को लौटने पर चोरी का पता चला।

पीड़ित ने शाम 5 बजे कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस एक घंटे में मौके पर पहुंची। कोतवाली थाना प्रभारी गौरव चाटे के अनुसार चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस घर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है।



Source link