नीलगंगा थाना क्षेत्र में चोरों ने शुक्रवार रात बड़ी वारदात को अंजाम दिया। तिरूपति प्लेटिनम कॉलोनी में चोरों ने बैंक मैनेजर समेत चार घरों के ताले तोड़े।
.
बैंक ऑफ इंडिया रतलाम के मैनेजर देवेंद्र चौहान के घर से चोर सोने-चांदी के जेवरात और 20 हजार रुपए नकद ले गए। चोरी के सामान में सोने के दो हार, तीन अंगूठी, एक चेन पेंडल, नाक की नथ, एक पेंडल और एक जोड़ी कान के टॉप्स शामिल हैं। चांदी के जेवरात में कंदोरा, चार जोड़ी पायल और 17 सिक्के चोरी हुए।
कॉलोनी के तीन अन्य मकानों में भी चोरी हुई। मकान मालिक बाहर होने के कारण वहां से चोरी गए सामान की जानकारी नहीं मिल पाई है। सीसीटीवी फुटेज में दो बदमाश रात करीब ढाई बजे बाइक से आते दिखे।
इसी रात सिंधी कॉलोनी में एक कॉस्मेटिक की दुकान में भी चोरी हुई। चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर गल्ले से 78 हजार रुपए और कॉस्मेटिक का सामान चुराया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।